Jiobook: Jio ने लांच किया सबसे सस्ता लेपटॉप, जानिए इसके बेस्ट फीचर्स और कीमत के बारे में

Durga Pratap
3 Min Read

Jiobook: भारतीय टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने Jio book नाम के किफायती लेपटॉप पर काम करने की रिपोर्ट पहली बार 2021 की शुरुआत में आई थी. अब कंपनी ने एक बार फिर से मार्केट में अपना लेपटॉप लांच किया हैं.

आपको बता दे, JioBook पहले से ही सरकारी ई – मार्किटप्लेस के माध्यम से बिक्री कर रहा हैं और दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रही इंडिया मोबाईल कांग्रेस में इसे पप्रदर्शित किया गया हैं. तो आइए जानते हैं, Reliance Jio Book की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Jiobook: ये लोग खरीद सकते हैं

लैपटॉप है और खासतौर उन लोगों के लिए है जो 20000 से कम में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं दुर्भाग्य से इस लैपटॉप को केवल सरकारी अधिकारी ही खरीद सकते हैं हालांकि हम अनुमान लगाते हैं कि सामान्य उपलब्धता जल्द ही होगी.

Jiobook

JioBook में एक प्लास्टिक बॉडी हैं और की- बोर्ड पर विंडोज के साथ में एक पैनल में Jio ब्राडिंग हैं. कई लोगों के लिए खास आकर्षण लेपटॉप में इंबिल्ट 4G एल्टीई सपोर्ट हैं.इस डिवाइस में 11.6 इंच का TN डिस्प्ले दिया गया हैं. जिसका रेजोल्यूशन 1366× 768 का हैं.

लेपटॉप को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है जो एड्रेनो 610GPU के साथ में आता हैं. यह 2GB LPDDR4X रैम के साथ में आता हैं. इसकी लिस्टिंग से ये तो पता चल ही जाता है कि इसमें 32GB ममेमोरी मिलेगी और इसके एंड्राइड सिस्टम को JioOS नाम दिया गया है.

इसके अलावा इसमें ड्यूल माइक्रोफोन के साथ में डुएल स्पीकर सेटअप और हैंडसेट के लिए टू इन वन कॉम्बो पोस्टदिया जाता है. लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.04 और एचडीएमआई पोर्ट है. इसमें वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0 भी दिया गया हैं और इस माइक्रो एसडी कार्ड में स्लॉट किया गया हैं.

Jiobook

Jiobook: इसकी मार्केट में कीमत

Jiobook लैपटॉप की कीमत ₹19500 हैं और यह गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस से बिक्री पर मिलेगा. वर्तमान समय में केवल सरकारी अधिकारी ही इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं. लेकिन कुछ अफवाहों में दावा किया जा रहा है कि दिवाली से यह लैपटॉप आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगा.

TAGGED:
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *