कोरोना काल के बाद एक बार फिर सिनेमाघर नई फिल्मों के साथ गुलजार होने को है। दर्शकों को भी अब नई फिल्मों का इंतजार है। लेकिन दर्शक आजकल वेबसीरीज देखकर काफी सेलेक्टेड हो चुके हैं. यदि उनको कंटेंट पसंद नहीं आया तो फिल्म को औंधे मुंह गिरते देर नहीं लगती है। बंटी और बबली 2 का हाल भी कुछ ऐसा ही हुआ। सीक्वल बनाने के चक्कर में मेकर्स को कहानी और कंटेंट का ध्यान ही नहीं रहा
जिसका नतीजा ये हुआ बंटी और बबली अपने पुराने जादू को बरकरार नहीं रख सकी । दूसरे शब्दों में कहे तो यदि इस फिल्म में पुराने बंटी-बबली कहानी को आगे बढ़ाते तो नतीजा कुछ और ही होता।
लेकिन अब आने वाले शुक्रवार को दो फिल्में आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही फिल्में बड़ी बजट की हैं। एक फिल्म भाईजान सलमान की है तो दूसरी फिल्म उनके चिर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले जॉन अब्राहम की।
दोनों ही स्टार की फिल्में एक दूसरे के साथ क्लैश करेंगी। सलमान अपने जीजा के साथ अंतिम लेकर आ रहे हैं। जिसे महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। वहीं दूसरी तरफ सत्यमेव जयते का दूसरा पार्ट टीसीरीज लेकर आ रहा है। इस फिल्म में भी जॉन अब्राहम को रखा गया है।
कितनी कर सकती है कमाई ?
फिल्मी पंडितों की माने तो दोनों फिल्मों के एक साथ आने पर पूरे विश्व में दोनों को 2500 से 2700 स्क्रीन मिलेंगे। जिससे दोनों ही फिल्मों की कमाई पर असर पड़ेगा। अंतिम ओपनिंग डे पर 15-20 करोड़ का बिजनेस कर सकती है वहीं वीकेंड में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 40 करोड़ रुपए पार कर जाएगा।
फिल्म बिजनेस के जानकार अंतिम की अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। सलमान खान की अपनी जबरदस्त फॉलोइंग है और लंबे समय बाद उनकी फिल्म आ रही है तो कमाई बेहतर रहने की उम्मीद है। कोरोना महामारी के बाद सलमान खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बात का फायदा फिल्म को मिलेगा।सलमान खान की आखिरी फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर साल 2019 को रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 146 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं सत्यमेव जयते भी ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए कमा सकती है। लेकिन असली कंटेंट का पता वीकेंड के बाद चलेगा । जब दोनों ही फिल्मों की माउथ पब्लिसिटी दर्शक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि जिस भी फिल्म का कंटेंट अच्छा होगा वही बाजी मारेगी। लेकिन यदि दोनों ही फिल्मों में दम हुआ तो दर्शक भी भरपूर प्यार देंगे।