टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर विक्रांत मैसी , आज बॉलीवुड में अपने एक अलग पहचान बना चुके हैं. विकांत को ओटीटी का किंग कहना भी गलत नहीं है. उन्हें ‘मिर्जापुर’ के ‘बबलू भैया’ से सबसे अधिक लोकप्रियता मिली, इसके बाद विक्रांत एक के बाद एक कई वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आए. विक्रांत मैसी आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 3 अप्रैल, 1987 मुंबई में हुआ था. साल 2007 में टीवी सीरियल ‘धूम मचाओ धूम’ से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
टीवी के बाद बॉलीवुड में बनाई पहचान
विक्रांत मैसी ने टीवी और उसके बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. शुरुआती दिनों में विक्रांत को लोगों के ताने और कभी-कभी डांट फटकार भी सुननी पड़ी. इसके बाद विक्रांत ने कई टीवी शोज में काम किए, हालांकि लोगों ने उन्हें ‘बालिका वधू’ से नोटिस करना शुरू किया. इस शो से विक्रांत को खूब सराहना मिली. ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’, ‘कुबूल’ है जैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं.
इस बात पर आ गए थे आंखों में आंसू
स्ट्रगलिंग दिनों में विक्रांत मैसी को काफी रिजेक्शन भी सहने पड़े. एक बार तो उन्हें कह दिया गया था कि वो हीरो मेटेरियल नहीं हैं. एक इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा, ‘इससे पहले किसी ने मुझसे इस तरह बात नहीं की थी. उसे सुनने के बाद मेरे आंखों में आंसू आ गए थे.’ हालांकि इतना कुछ झेलने के बाद भी विक्रांत ने कभी अपने घुटने नहीं टेके और आज वो जिस मुकाम पर हैं. वहां पहुंचने का सपना कई स्ट्रगलिंग एक्टर देख रहे होंगे.
विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
विक्रांत मैसी ने लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में अपने एक्टिंग और किरदार से लोगों को साबित कर दिया कि वह एक मंझे हुए कलाकार हैं. इसके बाद उन्हों बॉलीवुड से भी ऑफर आने लगे. विक्रांत ने ‘लूटेरा’, ‘छपाक’, ‘गिन्नी वेड्स सनी’, ‘चौदह फेरे’ सहित कई फिल्मों में काम कया है. इन दिनों वो एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ अपनी फिल्म ‘गैसलाइट’ की शूटिंग में बिजी हैं. कुछ महीने पहले ही विक्रांत ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी की है.