जूनियर NTR और दीपिका की जल्द बन सकती है जोड़ी, प्रशांत नील डायरेक्ट करेंगे बड़ा प्रोजेक्ट

Deepak Pandey
2 Min Read

RRR के बाद हिंदी जनता बड़ी बेसब्री से तेलुगु के धमाकेदार एक्टर NTR को किसी बड़ी हिंदी फिल्म में, बड़ी हिंदी कास्ट के साथ देखना चाहती है। RRR की डबिंग, ‘द कपिल शर्मा शो’ और प्रोमोशन्स वाले इंटरव्यूज में ये सबको साफ़ दिखा था कि NTR की हिंदी, किसी भी हिंदी भाषी व्यक्ति से हलकी नहीं है।साउथ सिनेमा के इन 2 दिग्गजों के साथ काम करना चाहती हैं दीपिका पादुकोण, बताया अद्भुत पर्सनालिटी | TV9 Bharatvarsh

अगर आप भी ऐसा सोचते थे, तो प्लीज़ आगे की खबर पढ़ने से पहले अपने आसपास सपोर्ट के लिए दीवार या पोल पकड़ लें, क्योंकि ये खबर ऐसी है जिसे सुनकर इंडिया का कोई भी फिल्म फैन एक्साइटमेंट के मारे गिर-पड़ सकता है। deepika padukone: Deepika Padukone says she 'would love to work with Jr NTR and Allu Arjun' | Telugu Movie News - Times of India

रिपोर्ट्स के अनुसार, NTR का अगला प्रोजेक्ट यानी उनकी 31वीं फिल्म, जिसे फैन्स ने सोशल मीडिया पर फ़िलहाल NTR 31 नाम दिया है; दीपिका पादुकोण को स्क्रीन पर उनके साथ ला सकता है। है न धमाकेदार खबर! इस खबर की खबर लगते ही, NTR और दीपिका दोनों के फैन्स ने सोशल मीडिया सर पर उठाना शुरू कर दिया है और बहुत संभव है कि थोड़ी देर में आप इस खबर को ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में देखें। My Obsession With Junior NTR: Bollywood Diva

और इस खबर में और बड़ा मसाला ये है कि इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हो सकते हैं, जिन्होंने रॉकिंग स्टार यश को लेकर ‘KGF’ जैसी विस्फोटक फिल्म बनाई है। प्रशांत की ‘KGF 2’ 14 अप्रैल को रिलीज़ के लिए तैयार है और इस बीच वो एक और तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के साथ अपनी फिल्म ‘सालार’ का भी शूट शुरू कर चुके हैं।
I am Obsessed With Junior NTR: Bollywood Diva Deepika Padukone
KGF प्रोमोट करने के लिए फ़िलहाल प्रशांत ‘सालार’ से दूर चल रहे हैं और फिल्म रिलीज़ होते ही शूट दोबारा शुरू कर देंगे। ऐसे में यह बिलकुल संभव है कि वो अपनी अगली कहानी प्लान कर रहे हों और इसके लिए NTR और दीपिका को साथ में कास्ट कर लें। अगर ये खबर सच होती है, तो कितने लोग तो इस फिल्म के इंतज़ार में अभी से एक-एक दिन गिनना शुरू कर देंगे!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *