RRR देखने के बाद बाहर आ रही जनता शायद ही कभी जूनियर एनटीआर और राम चरण के शानदार काम को भूल पाएगी। फिल्म देखकर आने के बाद चाहे सिनेमा क्रिटिक्स हों चाहे आम जनता, दो सीन उनके फेवरेट सीन्स में शामिल हो चुके हैं। पहला, फिल्म में जूनियर एनटीआर की एंट्री। और दूसरा, इंटरवल में उनका पूरा सीक्वेंस।
ये दोनों ही सीन्स सिनेमा स्क्रीन पर किसी जादू जैसे लगते हैं, जिसे देखते हुए आपकी पीठ आपकी कुर्सी के पिछले हिस्से पर रह ही नहीं सकती, आप उछलकर आगे आ जाएंगे किनारे पर। फिल्म के ग्राफिक्स और VFX का काम इतना शानदार है कि दिखाए गए जानवर नकली लगते ही नहीं।
लेकिन अब एक ताज़ा इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने बताया है कि ये RRR शूट करने में कितनी मेहनत लगी है और एक जानवर ने तो उन्हें दौड़ाया ही है। उन्होंने कहा, ‘जानवर तो बिलकुल VFX ही थे, लेकिन एक जानवर ने मुझे पूरी फिल्म में बहुत दौड़ाया- वो थे राजामौली’।
ये कहकर काफी हंसने के बाद एनटीआर ने आगे कहा, ‘आप मुझे भागते हुए देख रहे हैं क्योंकि राजामौली मेरे पीछे भाग रहे थे।’ एनटीआर ने कहा कि फिल्म का एक मेकिंग वीडियो है जिसमें राजामौली चिल्लाते हुए कह रहे हैं, ‘गो गो गो गो…’ (भागो भागो भागो) और वो पूरी फिल्म में ऐसे ही थे, वो अपने एक्टर्स की ऐसी-तैसी करने के लिए कोई शर्मिंदगी नहीं होती।
एनटीआर ने आगे कहा, ’65 रात हमने उस इंटरवल सीक्वेंस का शूट किया, 12 दिन लगातार ये आदमी (राजामौली) मुझे बुल्गारिया के जंगलों में दौड़ा रहा था। और वो मुझे कह रहे थे- तुम्हें पता है एक टाइगर कितनी तेज़ भागता है, तुम्हें पता है एक टाइगर की टाप कितनी होती है? वो एक आदमी की टाप से 3 या 4 गुना लम्बी टाप मारता है। तो सोचो तुम्हें कितनी तेज़ भागना होगा।’
उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस सब के बावजूद उन्हें नहीं पता था कि इस पूरी मेहनत से एंड-प्रोडक्ट क्या निकला है। क्योंकि राजामौली ने उनमें से किसी को फिल्म देखने ही नहीं दी थी और थिएटर्स में रिलीज़ होने से कुछ देर पहले ही उन्हें फिल्म देखने दी गई।
जब एनटीआर से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने राजामौली से ये नहीं कहा कि हमारी मेहनत है देखने तो दो? इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया, ‘आपको लगता है वो हमारी एक भी सुनते?!’