जूनियर एनटीआर ने राजामौली को कहा ‘जानवर’, बोले पूरी फिल्म में मेरे पीछे दौड़े

Deepak Pandey
3 Min Read

RRR देखने के बाद बाहर आ रही जनता शायद ही कभी जूनियर एनटीआर और राम चरण के शानदार काम को भूल पाएगी। फिल्म देखकर आने के बाद चाहे सिनेमा क्रिटिक्स हों चाहे आम जनता, दो सीन उनके फेवरेट सीन्स में शामिल हो चुके हैं। पहला, फिल्म में जूनियर एनटीआर की एंट्री। और दूसरा, इंटरवल में उनका पूरा सीक्वेंस।

ये दोनों ही सीन्स सिनेमा स्क्रीन पर किसी जादू जैसे लगते हैं, जिसे देखते हुए आपकी पीठ आपकी कुर्सी के पिछले हिस्से पर रह ही नहीं सकती, आप उछलकर आगे आ जाएंगे किनारे पर। फिल्म के ग्राफिक्स और VFX का काम इतना शानदार है कि दिखाए गए जानवर नकली लगते ही नहीं।
एनटीआर ने अपने RRR डायरेक्टर राजामौली को बताया ‘जानवर’; बोले- ‘मैं फिल्म में इसलिए भागा क्योंकि वो मेरे पीछे भागे’

लेकिन अब एक ताज़ा इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने बताया है कि ये RRR शूट करने में कितनी मेहनत लगी है और एक जानवर ने तो उन्हें दौड़ाया ही है।  उन्होंने कहा, ‘जानवर तो बिलकुल VFX ही थे, लेकिन एक जानवर ने मुझे पूरी फिल्म में बहुत दौड़ाया- वो थे राजामौली’।

RRR: Jr NTR shares a pic of SS Rajamouli from Bulgaria - Movies News

ये कहकर काफी हंसने के बाद एनटीआर ने आगे कहा, ‘आप मुझे भागते हुए देख रहे हैं क्योंकि राजामौली मेरे पीछे भाग रहे थे।’ एनटीआर ने कहा कि फिल्म का एक मेकिंग वीडियो है जिसमें राजामौली चिल्लाते हुए कह रहे हैं, ‘गो गो गो गो…’ (भागो भागो भागो) और वो पूरी फिल्म में ऐसे ही थे, वो अपने एक्टर्स की ऐसी-तैसी करने के लिए कोई शर्मिंदगी नहीं होती।

Jr NTR calls Rajamouli a 'taskmaster'

एनटीआर ने आगे कहा, ’65 रात हमने उस इंटरवल सीक्वेंस का शूट किया, 12 दिन लगातार ये आदमी (राजामौली) मुझे बुल्गारिया के जंगलों में दौड़ा रहा था। और वो मुझे कह रहे थे- तुम्हें पता है एक टाइगर कितनी तेज़ भागता है, तुम्हें पता है एक टाइगर की टाप कितनी होती है? वो एक आदमी की टाप से 3 या 4 गुना लम्बी टाप मारता है। तो सोचो तुम्हें कितनी तेज़ भागना होगा।’

SS Rajamouli says Ram Charan and Jr NTR starrer RRR will be bigger than  Baahubali : Bollywood News - Bollywood Hungama

 उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस सब के बावजूद उन्हें नहीं पता था कि इस पूरी मेहनत से एंड-प्रोडक्ट क्या निकला है। क्योंकि राजामौली ने उनमें से किसी को फिल्म देखने ही नहीं दी थी और थिएटर्स में रिलीज़ होने से कुछ देर पहले ही उन्हें फिल्म देखने दी गई।

 

Huge! RRR's Interval Scene Cost The Makers A Staggering 48+ Crores, Reveals  SS Rajamouli

जब एनटीआर से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने राजामौली से ये नहीं कहा कि हमारी मेहनत है देखने तो दो? इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया, ‘आपको लगता है वो हमारी एक भी सुनते?!’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *