बच्चन फैमिली हमेशा से ही लाइमलाइट में रहती है। महानायक अमिताभ बच्चन की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। इसलिए जब भी कोई न्यूज अमिताभ या उनकी फैमिली से जुड़ी हुई होती है तो चर्चा में बन जाती है। आज हम आपको ऐसी ही खबर को बताने वाले हैं जो उनकी फैमिली से जुड़ी है।
हाल ही में अमिताभ के बेटे अभिषेक बहन श्वेता के साथ एक शो में पहुंचे। शो का नाम है कॉफी विथ करण ।जिसे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करते हैं। इस शो में उन्होंने दोनों से कई सवाल पूछे । इस दौरान करण के सवाल सुनकर अभिषेक और श्वेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए। साथ ही शो के दौरान इन्हें पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बातें की।
करण ने इस शो में अभिषेक और श्वेता से कई सवाल किए । जिसका दोनों ने बेबाकी से जवाब दिया। इन सवालों में एक सवाल ऐसा था जिसने सुनने के बाद अभिषेक और श्वेता दोनों के माथे पर पसीना आ गया। सवाल था ही ऐसा कि कोई भी शख्स दो मिनट के लिए मौन हो जाए। लेकिन जब इस सवाल का जवाब अभिषेक ने दिया तो वो काफी मजेदार था।
करण जौहर दोनों को रैपिड फायर राउंड खिला रहे थे। इस दौरान करण ने अभिषेक से करण ने सवाल किया कि जूनियर बी घर में अभी भी किससे ज्यादा डरते हैं मां जया या फिर पत्नी ऐश्वर्या। इस सवाल को सुनने के बाद अभिषेक बच्चन ने हाथ खड़े कर दिए। लेकिन उनकी बहन श्वेता कहां पीछे रहने वाली थीं. श्वेता ने अभिषेक की मुश्किल आसान करते हुए करण के इस सवाल का जवाब दे दिया। श्वेता ने करण से कहा कि अभिषेक बच्चन को यदि घर में सबसे ज्यादा किसी से डर लगता है तो वो हैं ऐश्वर्या राय बच्चन यानी उनकी पत्नी।
करण को जैसे ही श्वेता की तरफ से जवाब मिला वैेसे अभिषेक ने करण को टोकते हुए कहा कि इस राउंड की शुरुआत करण ने उनसे की थी। लिहाजा जो भी जवाब होगा वो अभिषेक की ही तरफ से आना चाहिए इसलिए जो जवाब वो देंगे उसको ही सही माना जाए। इस शो के दौरान एक बात भी सामने आई कि अभिषेक किससे ज्यादा डरते हैं इस बात का जवाब खुद अभिषेक बच्चन ही दे सकते हैं।
असल जिंदगी की बात कि जाए तो आज भी अभिषेक ने अपने परिवार का साथ नहीं छोड़ा है। वो अपनी पत्नी और माता पिता के साथ रहते हैं। उन्होंने बेटी आराध्या बच्चन के साथ काफी लंबे वक्त से पूरे परिवार को वक्त दिया हैं| अभिषेक बच्चन ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी बच्चन फैमिली का पूरा ध्यान रखतीं हैं। वो अमिताभ और जया का मां-बाप की ही तरह से ध्यान रखतीं हैं।