जूनियर बच्चन ने शो में किया खुलासा, आज भी इस शख्स से लगता है डर

Deepak Pandey
3 Min Read

बच्चन फैमिली हमेशा से ही लाइमलाइट में रहती है। महानायक अमिताभ बच्चन की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। इसलिए जब भी कोई न्यूज अमिताभ या उनकी फैमिली से जुड़ी हुई होती है तो चर्चा में बन जाती है। आज हम आपको ऐसी ही खबर को बताने वाले हैं जो उनकी फैमिली से जुड़ी है।Koffee With Karan 6: Mom is exactly like the K3G character for Abhishek, says Shweta Bachchan - The Statesman

हाल ही में अमिताभ के बेटे अभिषेक बहन श्वेता के साथ एक शो में पहुंचे। शो का नाम है कॉफी विथ करण ।जिसे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करते हैं। इस शो में उन्होंने दोनों से कई सवाल पूछे । इस दौरान करण के सवाल सुनकर अभिषेक और श्वेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए। साथ ही शो के दौरान इन्हें पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बातें की।

करण ने इस शो में अभिषेक और श्वेता से कई सवाल किए । जिसका दोनों ने बेबाकी से जवाब दिया। इन सवालों में एक सवाल ऐसा था जिसने सुनने के बाद अभिषेक और श्वेता दोनों के माथे पर पसीना आ गया। सवाल था ही ऐसा कि कोई भी शख्स दो मिनट के लिए मौन हो जाए। लेकिन जब इस सवाल का जवाब अभिषेक ने दिया तो वो काफी मजेदार था।Koffee With Karan: Abhishek and Shweta Bachchan - YouTube

करण जौहर दोनों को रैपिड फायर राउंड खिला रहे थे। इस दौरान करण ने अभिषेक से करण ने सवाल किया कि जूनियर बी घर में अभी भी किससे ज्यादा डरते हैं मां जया या फिर पत्नी ऐश्वर्या। इस सवाल को सुनने के बाद अभिषेक बच्चन ने हाथ खड़े कर दिए। लेकिन उनकी बहन श्वेता कहां पीछे रहने वाली थीं. श्वेता ने अभिषेक की मुश्किल आसान करते हुए करण के इस सवाल का जवाब दे दिया। श्वेता ने करण से कहा कि अभिषेक बच्चन को यदि घर में सबसे ज्यादा किसी से डर लगता है तो वो हैं ऐश्वर्या राय बच्चन यानी उनकी पत्नी।

Koffee with Karan 6: Abhishek Bachchan will appear with sister Shweta for a cuppa with Karan Johar

करण को जैसे ही श्वेता की तरफ से जवाब मिला वैेसे अभिषेक ने करण को टोकते हुए कहा कि इस राउंड की शुरुआत करण ने उनसे की थी। लिहाजा जो भी जवाब होगा वो अभिषेक की ही तरफ से आना चाहिए इसलिए जो जवाब वो देंगे उसको ही सही माना जाए। इस शो के दौरान एक बात भी सामने आई कि अभिषेक किससे ज्यादा डरते हैं इस बात का जवाब खुद अभिषेक बच्चन ही दे सकते हैं।

 

 

असल जिंदगी की बात कि जाए तो आज भी अभिषेक ने अपने परिवार का साथ नहीं छोड़ा है। वो अपनी पत्नी और माता पिता के साथ रहते हैं। उन्होंने बेटी आराध्या बच्चन के साथ काफी लंबे वक्त से पूरे परिवार को वक्त दिया हैं| अभिषेक बच्चन ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी बच्चन फैमिली का पूरा ध्यान रखतीं हैं। वो अमिताभ और जया का मां-बाप की ही तरह से ध्यान रखतीं हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *