यदि आपने जमीन लेकर मकान बनवाया है तो यकीन मानिए आप सभी उसकी अहमियत समझते होंगे। क्योंकि किसी भी जगह पर प्रॉपर्टी बनाना और उस पर इनवेस्टमेंंट करना आजकल बिजनेस बन चुका है। आज हम आपको ऐसे ही एक महलनुमा मकान की सैर कराने जा रहे हैं ।जिसके निर्माण ने हर बारिकी का ध्यान रखा गया। जिसने भी इसे देखा वो एक पल में ही इसका मुरीद हो गया।
प्राइवेट आईलैंड के बीच में बने इस महल की भव्यता हर किसी को अपने तरफ आकर्षित करती है। इसे बनाने वाले ने इस प्रॉपर्टी की सही कीमत का अंदाजा लगाकर ही इस जगह पर इसे बनाया था। लेकिन जब इस घर को बेचने की कोशिश होने लगी तो एक गलती के कारण पूरे किए कराए पर पानी फिर गया। आप सोच भी नहीं सकते कि इस छोटी सी गलती ने इतनी अच्छी प्रॉपर्टी की कीमत गिरा दी है।
ये प्रॉपर्टी है यूएस के मिन्नेसोटा में । जहां के बाल्ड ईगल लेक के 2.3 एकड़ में बना है ये भव्य महल। इसे देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई। करीब 50 करोड़ की लागत से बने इस महल को खरीदने के लिए मार्केट में उतारा गया। लेकिन जब घर देखकर लोग इसका मुआयना करने पहुंचे तो सभी का दिमाग हिल गया। ठेकेदार ने कुछ ज्यादा ही क्रिएटिविटी के चक्कर में अपने आलीशान महल को ग्राहक से दूर कर दिया।
एक मिस्टेक ने बदल दी इस घर की किस्मत
इस आलीशान महल में पांच बेडरूम है। इसके अलावा 9 बाथरूम है और 6 गैराज गाड़ियों के हिसाब से ही बनाए गए हैं। इस घर को ड्रीम होम भी कहा जा सकता है। लेकिन उस वक्त तक जब तक आप इसके किचन में ना जाएं ।इस घर के किचन के बीचोंबीच दो पिलर बना दिए गए हैं। जो किसलिए बनाए गए हैं वो किसी को समझ में नहीं आता।
ये दोनों ही पिलर किचन के पास लगे टेबल के बीच में है। जिससे पूरे घर की शोभा को खराब कर रहे हैं। जब सोशल मीडिया पर घर की तस्वीरे वायरल हुई तो खरीदारों की नजरें किचन के पिलर्स पर पड़ी। जिससे इस घर की किस्मत बदल गई। लोगों ने इंटीरियर पर ही सवाल उठाते हुए ठेकेदार को खूब खरी खोटी सुनाई ।