इस दिन भारत में परफॉर्म करेंगे जस्टिन बीबर, जानें कितनी होगी कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत

Smina Sumra
2 Min Read

Justin Bieber In Delhi: पॉप स्टार सिंगर जस्टिन बीबर जल्द ही भारत में अपना शारदा स्वस्थ और करने वाले हैं। सिंगर जस्टिन बीबर अगले महीने 18 अक्टूबर को अपना ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ नई दिल्ली (Justin Bieber In Delhi) में करने वाले हैं। 28 वर्षीय जस्टिन बीबर राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। जस्टिन बीबर के कंसर्ट का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही खत्म होने वाला है।

इसी महीने मैक्सिको में शुरू होगा वर्ल्ड टूर

देश के सबसे बड़े ऑनलाइन मूवी और इवेंट्स टिकट ब्रांड BookMyShow ने ट्विटर पर जस्टिन बीबर के आगामी कंसर्ट की घोषणा की जिसमें कहा गया है कि #BieberFever इनकमिंग हम साल की बड़ी घोषणा के साथ यहां हैं। अपनी सभी अक्टूबर की योजनाओं को रद्द करें और जस्टिन बीबर के JusticeWorldTourIndia के लिए दिल्ली में हमारे साथ जुड़ें। सिंगर जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर इसी महीने मैक्सिको में शुरू हो रहा है। भारत (Justin Bieber In Delhi) में होने वाले अपने परफॉर्मेंस से पहले बीबर दक्षिण अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में परफॉर्म करेंगे।

टिकट की शुरुआती कीमत

जस्टिन बीबर अपने वर्ड टूर के लिए मई 2022 से मार्च 2023 के बीच करीब 30 देशों की यात्रा और 125 से अधिक शो करेंगे। दिल्ली में इस कनाडाई सिंगर के म्यूजिक कार्यक्रम के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध हैं। टिकट की प्री-सेल विंडो 2 जून से खुल चुकी है। टिकटों की शुरुआती कीमत 4,000 रुपये और 37,500 हजार रुपए का सबसे महंगा टिकट है।

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जस्टिन बीबर दूसरी बार भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। पिछली बार 2017 में जस्टिन बीबर भारत की यात्रा पर आए थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *