मनोरंजन की दुनिया में एक और जहां लोग एक्ट्रेस से कम से कम कपड़े में नजर आती है।वो छोटे और टाइट कपड़ो में वो खुद को स्टाइलिश साबित करने का प्रयास करती है। वही कच्चा कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा साड़ी वाले लुक गजब की खूबसूरत नजर आ रही। अभिनेत्री छोटे कपड़े न पहनकर साड़ी को चुना तो चलिए अंजलि के कुछ चुनिंदा साड़ी वाले लुक पर गौर फरमाते हैं।
अंजली की पॉपुलैरिटी ‘ कच्चा बदाम ‘ गाने से बढ़ी थी।इस गाने पर रील बनाकर अंजलि अरोड़ा रातों-रात फेमस हो गई थी
इन्हें जाने वाले रियलिटी शो लॉकअप में काम करने का मौका भी मिला। बेहद कम समय में अभिनय के क्षेत्र में तहलका मचाने वाली अंजली असल जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश है। मॉडर्न ड्रेस के अलावा इन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद है।
दिवाली आने को है, ऐसे में अंजलि अरोड़ा साड़ी के लिबास में आपको अपनी खूबसूरती से घायल कर सकती हैं।
अंजली की फोटो अंजली ने इस फोटो में पोल्का डॉट साड़ी वाली के साथ ब्लैक लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज को कैबिनेट किया है। इस दौरान इन्होंने अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए बालों को खोलने के साथ ही लाइट मेकअप कर रखा है।
अंजलि ने इस खास फोटो में सिल्वर शिमरी साड़ी को पहन रखा है।इन्हे मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ही खास हेयर स्टाइल में देखा जा सकता है।
इस फोटो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अंजलि इन्हें खुद को ट्रेडिशनल लुक देने का काफी हद तक प्रयास किया है।इन्होंने कमर बंद के साथ गाजरी रंग की सिक्विंड साड़ी के साथ भारी भरकम ज्वेलरी कैरी किया है। जिनमें मांग टीका, चूड़ी, ने तो मानो इनके लुक को ही बदल दिया है।
अभिनेत्री के इस फोटो को देखकर लगता है कि इन्होंने पिंक साड़ी को बेहद खूबसूरती से कॉन्ट्रास्ट डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर रखा है।इससे इनका लुक काफी बदला बदला सा लग रहा है। वही इनके मेकअप का जिक्र करें तो इन्होंने पिंक लिपस्टिक और ब्लू नेल पॉलिश लगा रखी है।
अंजली ने खुद को ग्लैमरस और खूबसूरत को लुक देने के लिए खासतौर पर चुना है। जिससे उनके मैचिंग ब्लाउज कॉम्बिनेशन करने से इनकी खूबसूरती में कई गुना इजाफा हुआ।
यह भी पढ़े :