कच्चा बादाम’ फेम सिंगर Bhuban Badyakar सड़क हादसे में घायल, कार चलाते वक्त हुआ एक्सीडेंट

Ranjana Pandey
3 Min Read

कच्चा बादाम’ फेम सिंगर भुबन बड्याकर  सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भुबन के सीने में चोट आई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर भुबन एक सेकंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. हादसे के बाद वहां मौजूद लोग आनन-फानन में भुबन को हॉस्पिटल लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं. भुबन अब तक मूंगफली बेचकर अपना गुजर-बसर करते थे. इसी दौरान उन्होंने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ‘काचा बादाम’ गीत गाना शुरू किया. वहीं किसी ने उनका यह गाना मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया और मूंगफली बेचने वाले भुबन रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गए.

हाल ही में भुबन ने एक म्यूजिक कंपनी के लिए कच्चा बादाम गाने का वीडियो भी शूट किया है. उन्हें कई कंपनियों और टोवी शो से ऑफर मिल रहे हैं. भुबन की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि लोग उनके साथ वीडियो बना रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान भुबन ने कहा था कि अब वे सेलिब्रिटी बन चुके हैं.

रातों रात छाए भुबन
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के छोटे से गांव के रहने वाले भुबन बड्याकर रातों रात इस कदर मशहूर हुए कि उनकी किस्मत ही चमक गई। अपने गांव में भुबन मूंगफली बेचने के लिए कच्चा बादाम गाना गाते थे ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनके पास आए। गांव में भुबन अपने परिवार के साथ रहते हैं।

एक दिन उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया और कुछ ही दिन में देखते ही देखते यह वायरल भी हो गया। इस गाने के लिए एक म्यूजिक कम्पनी ने भुबन बड्याकर को लाखों रुपये भी दिए और उनका एक वीडियो भी रिलीज किया। सोशल मीडिया में कितनी ताकत होती है यह भुबन को देखकर आसानी से समझा जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *