‘काचा बादाम’ सॉन्ग गाकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बने भुबन बड्याकर के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। सिंगर भुबन बड्याकर सोमवार रात को एक सड़क हादसे में जख्मी हो गए। रिपोर्ट्स की माने तो ‘कच्चा बादाम’ सिंगर भुबन एक सेकंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे, इसी दौरान सड़क हादसे में उनके सीने समेत शरीर के कई हिस्सों में चोट आई। जिसके बाद उन्हें तुरंत पश्चिम बंगाल के बीरभूम में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भुबन बड्याकर का गाना ‘कच्चा बादाम’ देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। हर कोई उनके इस गाने पर इंस्टाग्राम रील बना रहा है। अपने गाने की वजह से वह इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं।
मीडिया से बात करते हुए, भुबन ने कहा, मैं कार चलाने की कोशिश कर रहा था, तब मेरा एक्सीडेंट हो गया, लेकिन यह कोई बड़ी दुर्घटना नहीं थी। डॉक्टरों ने दवाएं दी हैं मैं अब ठीक हूं।
पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं भुबन
भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के लक्ष्मीनारायण पुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड निवासी हैं। जहां वह अपनी पत्नी और दो बेटो और एक बेटी के साथ रहते हैं। आपको बता दें कि भुबन अपने और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए बीरभूम जिले और अन्य जगहों पर जाकर मूंगफली बेचा करते थे और उसी दौरान वह ‘कच्चा बादाम’ गाना गाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते थे लेकिन एक शख्स ने उनके इस गाने को मोबाइल पर रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। जिसके बाद इस गाने का रिमिक्स बनाया गया, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया और अब तक इस वीडियो को 80 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
लोकप्रियता मिलने के बाद मूंगफली बेचने का बदला इरादा
मूंगफली बेचकर अपना जीवन जीने वाले भुबन रोज का 200 से 250 रुपए तक कमाते थे लेकिन फेम मिलने के बाद उन्होंने अब मूंगफली बेचने का इरादा बदल दिया है। इतना ही नहीं बीते दिनों एक म्यूजिक कंपनी ने भुबन बड्याकर को तीन लाख रुपए का चेक दिया और एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। उनके एक गाने में उनकी लोकप्रियता को इतना बढ़ा दिया कि उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी सम्मानित किया। ‘कच्चा बादाम’ गाने से मिली लोकप्रियता ने उन्हें कई बड़े शोज करने का मौका दिया।