बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ जाने-माने अभिनेता आज हमारी दुनिया में नहीं है। कुछ बीमारियों से ग्रस्त होकर वह इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका नाम हमेशा वैसे का वैसा ही बरकरार रहता है। अपनी पहचान और अपनी संपत्ति अपने परिवार और बच्चों को दे जाते हैं आज हम ऐसे ही एक अभिनेता की बात कर रहे हैं।
कादर खान को भले कौन भूल सकता है वह एक भारतीय फिल्म अभिनेता, स्क्रीन राइटर, कॉमेडी अभिनेता, और डायरेक्टर रह चुके थे।1973 में एक अभिनेता के रूप में उन्होंने अपनी पहली फिल्म दाग से करियर की शुरुआत करी। उन्होंने 300 से अधिक बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं।
1970 से 1999 के दौरान वह बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक अच्छे स्क्रीन राइटर साबित हुए। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों के डायलॉग लिखे हुए हैं। कादर खान ने मुंबई विश्वविद्यालय के इस्माइल युसूफ कॉलेज से ग्रेजुएट की है।1970 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने मुंबई में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के रूप में पढ़ाया।
कितनी संपत्ति छोड़कर गए कादर खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े अभिनेता कादर खान साल 2018 में 81 साल की उम्र में हमें अलविदा कहकर चले गए। वह अपने बच्चों के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ कर गए हैं। कादर खान के जिंदगी का एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें एक रोल के लिए ₹100 मिला करते थे। उन पैसों से कादर खान को घर के लिए खर्च करना पड़ता था।
कादर खान का परिवार
कादर खान स्वास्थ्य संबंधी के कारण टोरंटो जाने से पहले मुंबई में रहे। कादर खान के तीन बेटे थे सरफराज खान, शाहनवाज खान और तीसरा बेटा कुदुस जो कनाडा में रहते थे। 2021 में उसकी मृत्यु हो गई। कादर खान के बेटे सरफराज खान ने भी कई फिल्मों में काम किया है। कादर खान ने कनाडा की नागरिकता ले ली थी और 2014 में यह हज के लिए मक्का गए थे।
2018 में हुआ निधन
कादर खान बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित थे जो सुपर न्यूक्लियर पाल्सी थी। कादर खान को साल 2018 में ‘सांस फूलने’ की शिकायत के कारण कनाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर वह अपने बेटे और बहू के साथ रहे।कादर खान के बेटे सरफराज खान ने अपने पिता के निधन के बारे में 31 दिसंबर 2018 को बताया था। उनका अंतिम संस्कार मिसिसॉगा में ISNA की मस्जिद में किया गया। कादर खान को ब्रेम्पटन के मीडोवाले कब्रिस्तान में दफनाया गया।