इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड vs साउथ चल रहा है। एक तरफ जहां बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही हैं तो वहीं साउथ की फिल्मों का क्रेज अब भी जारी है। वलिमै, RRR और KGF-2 के बाद अब कमल हासन की विक्रम भी रिलीज के पहले ही लोगों के बीच हिट हो गई है। कमल की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 204 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का टोटल बजट 150 करोड़ रुपए है।
इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के पहले ही 54 करोड़ से ज्यादा का प्रॉफिट कमा लिया है। ट्रेड पंडितों के अनुसार, कमल के करियर की यह पहली फिल्म है जिसने प्री-रिलीज में इतना बिजनेस किया है। विक्रम को लोकेश कंगराज ने डायरेक्ट किया है। साउथ की फिल्में एडवांस में ही करोड़ों की कमाई कर रही हैं, विक्रम ने भी इस ट्रेंड को जारी रखा है।
कमल की फिल्म विक्रम हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है। साउथ इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट और ट्रैकर रमेश बाला ने फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विक्रम कमल हासन की सबसे ज्यादा प्री-रिलीज बिजनेस करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने सैटलाइट राइट्स के साथ OTT राइट्स से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
बॉलीवुड में इस साल अभी तक बच्चन पांडे, झुंड, अटैक, गंगूबाई काठियावाड़ी, धाकड़, जयेशभाई जोरदार, भूल भुलैया 2 रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ गंगूबाई काठियावाड़ी और भूल भुलैया ही 100 करोड़ क्लब के पार हुई हैं। बाकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेअसर रही हैं।
वहीं कंगना की धाकड़ बॉक्स ऑफिस में इस साल की डिजास्टर साबित हुई है। इस फिल्म का बजट 80 से 90 करोड़ के बीच था, लेकिन यह अब तक 3 करोड़ भी नहीं कमा सकी है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म के सिर्फ 20 टिकट बिके। इसके उलट साउथ की फिल्में हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं।