‘Lock upp’ के लिए तैयार हो चुकी हैं कंगना, रियलिटी शो के जरिए देंगी कड़ी टक्कर

Deepak Pandey
3 Min Read

कंगना रनौत मल्टी टैलेंटेड हैं। वह ऐक्टिंग, फिल्ममेकिंग के बाद अब होस्ट बनने जा रही हैं। इस रिऐलिटी शो का टाइटल है ‘लॉकअप’। कंगना ने मंगलवार को पोस्ट किया था कि वह पहला शो होस्ट करने जा रही है। इसके बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया था। इस रिऐलिटी शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। कंगना ने अपने कुछ फोटोज शेयर करके लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि वह इस अंदाज में शो होस्ट करेंगी। आल्ट बालाजी के पोस्ट के मुताबिक, यह बड़ा और फियरलेस रिऐलिटी शो होगा। इसमें ड्रामा भी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का कॉन्सेप्ट बिग बॉस से मिलता-जुलता होगा।कंगना रनौत ने दिखाया रिऐलिटी शो 'लॉकअप' का लुक, लोग बोले- खून भरी मांग की रेखा

कंगना रनौत ने अपने फोटोज शेयर किए हैं। इनमें वह सिल्वर कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहने हैं। उन्होंने साथ में कैप्शन दिया है, It’s LOCK UPP day। कंगना ने साथ में एकता कपूर और रुचिका कपूर को टैग किया है। कंगना के फैन्स को उनका लुक पसंद आ रहा है।comments वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की है तो एक यूजर ने उन्हें खून भरी मांग की रेखा बताया है।Kangana's entry will happen soon on OTT, Hosting a dating reality show?

एकता ने शेयर किया था वीडियो

एकता कपूर बुधवार को शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि शो में नाच, गाना, फैशन जैसा कुछ नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि शो की होस्ट का डिजिटल डेब्यू  को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है साथ ही उन्हें भी बेसब्री से इसका इंतजार है।
आपको बता दें कि एकता कपूर का ये शो उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो की थीम बिल्कुल ही बिग बॉस से मिलती जुलती रखी गई है । बस इसमे इंटरटेनमेंट के नाम पर नांच और गाना नहीं होगा। Kangana Ranaut to Host 'Lock Upp,' Takes Dig at Salman's Bigg Boss: 'This Is Not Your Bhai's House' - Quick Area

अमेरिकी शो पर बेस्ड होगी सीरीज

खबरों की माने तो इस शो की थीम अमेरिकी शो के जैसे ही रखी गई है। इस शो का नाम है टेम्पटेशन आईलैंड। जिसमे लोग जिंदगी के लिए सर्वाईव करते हुए दिखाई देते हैं।इस शो को कामयाब बनाने के लिए एकता कपूर ने कमर कस ली है साथ ही साथ इसके लिए जिस सेलिब्रिटी को साइन किया गया है वो कंगना रनौत है। जिसने आधा बॉलीवुड नाक चढ़ाए बैठा है। Hotness Alert!': Kangana Ranaut impresses fans with her BOLD look from 'Dhaakad' wrap partyऐसा माना जा रहा है कि टेलीविजन में बिग बॉस को चुनौती देने और होस्ट सलमान खान को कड़ी टक्कर देने के लिए यदि कोई नाम है तो वो है कंगना। कंगना की फैन फॉलोइंग कम नहीं है ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि इस शो के जरिए एकता की पहुंच और भी ज्यादा घरों तक हो जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *