कंगना रनौत ने पहाड़ों में बनाया अपना नया आशियाना, किसी महल से नहीं है कम

Ranjana Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड की पंगा गर्ल अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर अपने विवादित बयानों और टिप्पणियों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरतीं रहती हैं। इसी क्रम में एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चाओं में हैं। हालांकि, इस बार उनकी चर्चा का विषय कोई बयान या विवाद नहीं हैं, बल्कि अभिनेत्री अपने आशियाने को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीर शेयर की है। शेयर की गईं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का घर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपने सपनों का घर बनाया है, जिसकी झलक उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है। सामने आई इन तस्वीरों को देख पता चल रहा है कि कंगना का यह घर पारंपरिक पहाड़ी स्टाइल में बनाया है। घर की दीवारों को भी नदी के पत्थरों और यहां की लोकल स्लेट और लकड़ियों से बनाया गया है।

Nnnn!uu7

अपने घर की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखा, यह भारतीय लेबल का है। इसका डिजाइनर भी नॉर्थ ईस्ट से है। यह सभी लोग बहुत प्रतिभाशाली और शानदार हैं, मैं इनकी फैन हो गई हूं। कंगना का यह नया घर किसी महल से कम नहीं है। अभिनेत्री के घर में कई सारे बेडरूम्स हैं। इसके अलावा घर की दीवारों से लेकर फर्नीचर तक हर चीज काफी रॉयल है।

साझा की गईं इन तस्वीरों में कंगना रनौत के घर का लिविंग रूम काफी क्लासी लग रहा है। ब्राउन रंग का सोफा सेट, झूमर और एंटीक शो पीस ने एक्ट्रेस के लिविंग रूम में चार चांद लगा दिए हैं। साथ ही एक्ट्रेस के घर में एक बड़ा सा पूल टेबल भी मौजूद है, जिसे देख यह कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने घर को आरामदायक बनाने के साथ ही इसमें मनोरंजन के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार फिल्म धाकड़ में नजर आई थीं। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों पर कुछ खास असर नहीं पाई और यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। अब एक्ट्रेस फिल्म ‘तेजस’ में एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा वो ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ डिड्डा’ और ‘सीता: द इंकार्नेशन’ में नजर आने वाली हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *