अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं समेत सैकड़ों लोग कार्यक्रम स्थल पर एकत्र थे. दिल्ली की लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, ‘लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी महिला ने रावण के पुतले को आग लगाई है।
मंगलवार 24 अक्टूबर को देशभर में विजय दशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. विजय दशमी के दिन कई जगहों पर रावण के पुतले को फूंका जाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है। वहीं हर साल दिल्ली की लव कुश रामलीला हमेशा से चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस विजय दशमी इस रामलीला में नया इतिहास देखने को मिलेगा, जब कोई महिला रावण के पुतले का दहन करेगी. लव कुश रामलीला में रावण का दहन करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस कंगना रनौत हैं।
तीर छोड़कर लगाया जय श्री राम का नारा
कंगना रनौत ने तीर चलाकर रावण के पुतले पर आग लगाई और ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया. अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं समेत सैकड़ों लोग कार्यक्रम स्थल पर एकत्र थे।
पहले ही गिर गया रावण
लाल किले से लगे मैदान में आयोजित दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में मंगलवार को रावण के पुतले का दहन किया. लेकिन उनका पुतला मुख्य अतिथि अभिनेत्री कंगना रनौत आग लगाए जाने से पहले ही जमीन पर गिर गया इससे पहले कि रनौत तीर चलाकर आग लगा सके पुतले को दोबारा खड़ा करना पड़ा।
पोस्ट डाल कर बतया पूरा सच
रावण दहन के बाद एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें और एक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इन तस्वीरों में कंगना लाल और सुनहरे रंग की सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा- आज मुझे दिल्ली की मशहूर लव कुश राम लीला में रावण दहन करने का सौभाग्य मिला। जिस प्रकार श्रीराम ने रावण से युद्ध किया, उसी प्रकार हमारे देश के सैनिक राक्षसों से युद्ध करते हैं। जय श्री राम कंगना रनौत हाल ही में रिलीज हुई साउथ फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आई थीं। ‘तेजस’ में वह तेजस गिल नाम की भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। शनिवार को ‘तेजस’ की टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना सेना के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।