धाकड़ से पहले इन फिल्मों के मेकर्स को कंगाल कर चुकी है कंगना रनौत, लगाया करोड़ों का चुना

Shilpi Soni
4 Min Read

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंगना की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ अब तक कुल 1.55 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको कंगना की उन फिल्मों के बारे में बताने वाले है, जो मेकर्स के पैसे बरबाद कर चुकी है। इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्में भी है, जो काफी चर्चा में रही थी। तो चलिए देखते है इन फिल्मों की लिस्ट….

उंगली

कंगना रनौत की फिल्म ‘उंगली’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। ये फिल्म कुल 19.47 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।

थलाइवी

जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म ‘थलाइवी’ ने भी मेकर्स को अच्छा खासा चुना लगा दिया था। इस फिल्म ने कुल 1.46 करोड़ रुपये कमाए थे।

रंगून

कंगना की फिल्म ‘रंगून’ भी इस लिस्ट में शामिल है। इस ने 20.68 करोड़ का करोबार किया था।

रिवॉल्वर रानी

कंगना की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ 27 करोड़ के बजट में बनी फिल्म थी। कंगना ने इस फिल्म को लेकर कहा था कि उन्होंने इसके लिए खूब मेहनत की है। हालांकि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इस फिल्म ने सिर्फ 11.8 करोड़ रुपये ही कमाए थे। फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

रास्कल्स

अजय देवगन और कंगना रनौत की इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई थी लेकिन इस कंगना की इस फिल्म ने मेकर्स को चुना लगा दिया था। फिल्म ‘रास्कल्स’ ने कुल 32.60 करोड़ कमाए थे।

पंगा

कंगना रनौत सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म ‘पंगा’ भी इस लिस्ट में शामिल है। जिसे देखने के बाद कई लोग हैरान होंगे। कंगना की ये फिल्म भले ही चर्चा में रही हो, लेकिन कमाई के मामले में ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इस फिल्म ने 28.92 करोड़ रुपये कमाए थे।

जज मेंटल है क्या

कंगना की इस फिल्म में उनकी एक्टिंग देखने के बाद लोगों ने उनकी खूब तारीफ की थी। लेकिन ये फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई। इस फिल्म ने 33.11 करोड़ रुपये कमाए थे।

आई लव एनवाई

कंगना की ये फिल्म सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने 1.54 करोड़ रुपये ही कमाए थे।

धाकड़

इस लिस्ट में लास्ट नाम है, जो फिल्म ‘धाकड़’ का। कंगना की ये फिल्म अभी हाल में रिलीज हुई है लेकिन ये फिल्म कंगना की वापसी नहीं करवा पाई। इस फिल्म ने कुल 1.55 करोड़ रुपये कमाए है।

कट्टी-बट्टी

‘कट्टी बट्टी’ 34 करोड़ में बनी थी और इस फिल्म ने सिर्फ 25 करोड़ ही कमाए थे। इस फिल्म में कंगना के साथ इमरान खान नजर आए थे। यह फिल्म भी कंगना को सक्सेस का स्वाद नहीं चखा पाई थी।

शाका लाका बूम बूम

शाका लाका बूम बूम

फिल्म दो म्यूजिशियंस एजे और रेजी पर आधारित थी। इस फिल्म में कंगना रूही नाम की लड़की के किरदार में थीं। फिल्म में उनके किरदार का बहुत ऑब्जेक्टिफिकेशन किया गया था। फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल और उपेन पटेल थे। कंगना की इस फिल्म को किसी ने पसंद नहीं किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *