तेजस ने रूला दिया कंगना रनौत को, प्रकाश राज ने उड़ाया कंगना रनौत का मजाक ,

Sumandeep Kaur
5 Min Read
kangana-ranaut-tejas-failed-news-box-office

कंगना रनौत एक भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री हैं। जिन्‍होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपने आप को स्‍थापित किया है। उन्‍हें तीन बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और चार बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिल चुका है। वे भारत की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं। कंगना को भारतीय सिनेमा में सबसे ज्‍यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री के तौर पर पहचाना जाता है। कंगना रनौत को पांच बार फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलीब्रिटीज की लिस्‍ट में जगह मिल चुकी है। साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘क्वीन’ में उनके ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाने लगा।
कंगना को साल 2019 का, उनकी फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 67वा राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

कंगना का जन्‍म हिमांचल प्रदेश के भांभला में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अमरदीप रनौत और मां का नाम आशा रनौत है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रंगोली है और एक छोटा भाई है जिसका नाम अक्षत है।

कंगना बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका नाम हमेसा से विवादों में रहा है। एक ओर जहां कंगना ने फिल्‍मों अपने अभिनय की वजह से सुर्खियां बटोरीं तो वहीं उनका नाम कभी रितिक रोशन तो कभी शाहिद कपूर के साथ संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहा है।

तेजस बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप होती दिख रही है. फ़िल्म ने दो दिनों में 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.
पहले दिन के आंकड़े देखने के बाद कहा जा सकता है कि तेजस का इतना प्रमोशन करने का खास फ़ायदा कंगना रनौत को नहीं हुआ. क्रिटिक्स संग जनता से इसे मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है.
तेजस की बॉक्स ऑफ़िस परफ़ॉर्मेंस में वीकेंड पर भी कोई सुधार नहीं हुआ है. ये फ़िल्म शनिवार और रविवार की छुट्टी पर भी बॉक्स ऑफ़िस पर ठंडी साबित हुई है।

Kangana Ranaut ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लोगों से अपील कर रही हैं कि वो फिल्म थिएटर्स में जाकर देखें। वह कह रही हैं, ‘दोस्तों मेरी फिल्म कल 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। जिन्होंने भी फिल्म Tejas देखी है, वो बहुत तारीफ कर रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं। लेकिन दोस्तों, कोविड 19 के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है। 99 फीसदी फिल्मों को दर्शक चांस ही नहीं देते हैं। आज के दौर में सबके पास फोन और घर पर टीवी है। लेकिन थिएटर्स शुरुआत से हमारे समाज का हिस्सा रहे हैं। मेरी दर्शकों से अपील है कि अगर आपको ‘मैरी कॉम’, ‘उरी’ जैसी फिल्में पसंद आई हैं, तो ‘तेजस’ भी पसंद आएगी।

कंगना रनौत की अपील-थिएटर्स में देखें फिल्म

साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘कोविड से पहले भी थिएटर्स में फुटफॉल यानी दर्शकों की संख्या तेजी से घट रही थी। लेकिन कोविड के बाद यह गंभीर रूप से तेजी से घटनी शुरू हो गई है। कई थिएटर बंद हो रहे हैं। मुफ्त टिकट और कई ऑफर के बाद भी दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट जारी है। लोगों से अपील करती हूं कि वो सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें और परिवार व दोस्तों के साथ इंजॉय करें। नहीं तो थिएटर्स बंद हो जाएंगे, सर्वाइव नहीं कर पाएंगे।

प्रकाश राज ने उड़ाया कंगना रनौत का मजाक

कंगना के इसी वीडियो पर प्रकाश राज ने उन्हें निशाने पर ले लिया, और तंज कसते हुए लिखा, ‘इंडिया को अभी 2014 में ही आजादी मिली है। प्लीज वेट करो, संख्या बढ़ जाएगी…#justasking.’ ‘तेजस’ की कमाई की बात करें, तो इसने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन भी फिल्म ने इतनी ही कमाई की, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये हुआ है। ‘तेजस’ को सर्वेश मेवारा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आशीष विद्यार्थी और मोहन आगाशे भी हैं।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *