करण जौहर के साथ इन सुपरस्टार को ‘लॉक अप’ में देखना चाहती हैं कंगना रनौत

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही एकता कपूर के रिएलिटी शो ‘Lock Upp’ में नजर आने वाली हैं। बेबाक अंदाज में अपने जवाब देने वाली अदाकारा अब डिजिटल डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। शो में नजर आने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें प्रतीक सहजपाल, पूनम पांडे और रोहमन शॉल शामिल हैं।

‘Lock Upp’ को कंगना रनौत होस्ट करती नजर आएंगी और हाल ही में उनके शो ‘Lock Upp’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ जहां अदाकारा ने बताया कि वह अपने ‘Lock Upp’ में किन बॉलीवुड सेलेब्स को रखना चाहती हैं।

‘Lock Upp’ के लॉन्चिंग इवेंट में कंगना रनौत ने अपनी विश लिस्ट साझा करते हुए कहा, “एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं, जो मेरी जेल में रहने के लायक हैं और मेरे ‘Lock Upp’ में भी। मेरे सबसे पसंदीदा कास्ट होंगे, मेरे बेस्ट फ्रेंड करण जौहर जी। मैं उनको होस्ट करना चाहूंगी। एकता कपूर को भी मैं जेल में देखना चाहूंगी।” कंगना रनौत की इस बात का जवाब देने से खुद एकता कपूर भी पीछे नहीं हटीं।

एकता कपूर ने कंगना रनौत का जवाब देते हुए कहा, “मैं और करण केवल खाने के बारे में बातें करेंगे और आपको भी हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे।” दूसरी ओर कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के सुपरस्टार का नाम लेते हुए आगे कहा, “मैं आमिर खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। ऐसे में मैं उन्हें भी अपने ‘Lock Upp’ में देखना चाहती हूं। उनके अलावा मुझे मिस्टर बच्चन बहुत पसंद हैं। ये कंटेस्टें नहीं हैं, बल्कि मेरी विशलिस्ट हैं।”

कंगना रनौत की विशलिस्ट सुनकर एकता कपूर ने प्रतिक्रिया दी और बोलीं, “मुझे तुम्हारी विशलिस्ट पसंद आई।”

करण जौहर को Lock Upp में बंद देखना चाहती हैं Kangana Ranaut, अमिताभ बच्चन  और इस सुपरस्टार का भी लिया नाम - Kangana Ranaut Want To See Karan Johar  Amitabh Bachchan Aamir

कंगना रनौत ने मामले पर बात करते हुए आगे कहा कि हमें इसमें राजनेताओं को भी शामिल करना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा, “हमें कुछ राजनेताओं को भी इसमें शामिल करना चाहिए। यहां कुछ अभिनेत्रियां भी होनी चाहिए और डिजाइनर, प्रोफेसर जैसे लोग भी मौजूद होने चाहिए।”

रिलीज हो चुका है ‘लॉकअप’ का ट्रेलर

https://youtu.be/LWwVBRQ8DW8

आपको बता दें कि कंगना रनौत और एकता कपूर के मोस्ट अवेटेड शो ‘Lock Up’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। धाकड़ क्वीन के शो में रूल्स तो बहुत होंगे, लेकिन इन रूल्स को बनाने वाली क्वीन सिर्फ एक होंगी। ‘Lock Up’ के ट्रेलर में ही इस जेल की मुश्किलों का पता चल रहा है। कंगना ने शुरुआत में ही कह डाला है कि ये एक ऐसी जगह होने वाली है जहां रहना किसी सपने से कम नहीं होगा… रुकिए सपने नहीं किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *