खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों

Ranjana Pandey
4 Min Read

अपने विवादित बयानों और हर मुद्दे पर अपनी बात रखने वाली कंगना रनोट  35 साल की हो गई है। उनका जन्म 23 मार्च 1987 को अम्बाला में हुआ था। कंगना बचपन से ही जिद्दी रही है और वे हमेशा वो ही करती थी जो वे चाहती थी। इसी वजह से घरवालों से उनके झगड़े भी होते रहते थे। आपका बता दें कि जब कंगना पैदा हुई तो उनके पेरेंट्स खुश नहीं थे।

हालांकि, आज की बात करें तो उनके माता-पिता उनपर गर्व करते है। कंगना की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकीन कंगना आलीशान बंगले में अपने परिवार के साथ रहती है। कंगना के जन्मदिन के मौके पर आपको उनके शानदार घर की फोटोज दिखाने जा रहे हैं।

 

आपको बता दें कि कंगना रनोट ने अपने सपनों का महल का मुंबई में नहीं बल्कि मनाली में बनवाया है। पहाड़ों और हरीभरी वादियों के बीच बना उनका ये आशियाना काफी खूबसूरत है।कंगना रनोट ने बॉलीवुड में काफी मेहनत करने के बाद अपना खुद का घर बनवाया था। पहले उन्होंने मनाली में जमीन खरीदी और फिर यहां शानदार बंगना बनवाया। वे अक्सर अपने घर की फोटोज शेयर करती रहती है।

कंगना रनोट के इस घर में रहने वाले हर फैमिली मेंबर के लिए अलग से रूम है। हर रूम को बहुत ही करीने से सजाया गया है। इतना ही नहीं हर कमरे के डेकोरेशन पर भी खास ध्यान दिया गया है।आपको जानकर हैरानी होगी कि कंगना रनोट के घर की सजावट दिल्ली के चोर बाजार से खरीदे गए सामान से भी की गई है। वहीं, दुबई से लेकर अन्य देशों से भी डेकोरेशन का सामान खरीदा गयाा।

आपको बता दें कि कंगना के इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। उनके इस आलीशान घर का डेकोरेशन इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता ने किया है। शबनम ने घर को सजाते वक्त की हर पसंद का खासतौर पर ख्याल रखा है।कंगना रनोट के इस बंगले में डाइनिंग रूम, ड्राइंग रूम, फायर स्पेस, जिम और योगा करने के लिए रूम है। उन्होंने अपने घर को बाहर से यूरोपियन स्टाइल में बनवाया है।

आपको बता दें कि कंगना रनोट करीब 94 करोड़ रुपए की मालकिन है। वे फिल्मों में काम करने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी है और इसके जरिए वे हर साल करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई करती है। वे एंड्रोसमेंट से भी तगड़ी कमाई करती है।कंगना ने महज 21 साल की उम्र में अपनी अपनी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार खरीदी थी। आज उनके पास BMW 7 series से लेकर Mercedes Benz GLE SUV जैसी कई गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली कंगना रनोट आना वाले समय कई सारी फिल्मों में नजर आएंगी। उनकी अपकमिंग फिल्में सीता, टीकू वेड्स शेरू, इमली, धाड़क, तेजस, जया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *