धाकड़ में अग्नि बनकर अर्जुन रामपाल से टकराएंगी कंगना, धमाकेदार ट्रेलर आउट

Deepak Pandey
2 Min Read

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म धाकड़ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। कंगना एक बार फिर से अपने करियर की बेहतरीन फिल्म देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो इस फिल्म में अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जिसे देखकर आपको एक्ट्रेस का अंदाज काफी ज्यादा पसंद आएगा। रफ एंड टफ वुमन बनकर कंगना जोरदार फाइटिंग सीन्स करती हुई नजर आ रही हैं। कंगना के साथ-साथ इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी दिखाई दे रहे हैं। एक्टर का फिल्म के ट्रेलर में जो अंदाज नजर आ रहा है वो फैंस को काफी पसंद आया है।

फिल्म के ट्रेलर धाकड़ में क्या है खास? इस फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस अग्नि नाम के एक रफ एंट टफ लड़की का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में रुद्रवीर नाम के आदमी का किरदार अर्जुन रामपाल निभा रहे हैं। कंगना इस फिल्म में एक एजेंट बनी हुई दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर में लोगों को सब कुछ देखने को मिलने वाला है। चाहे बात करें एक्शन, स्टाइल या फिर थ्रिलर की। ये फिल्म सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज होने जा रही है।धाकड़ फिल्म में कुछ ऐसा होगा कंगना रनौत का अंदाज, शेयर की PHOTO - Kangana Ranaut new look character in Dhaakad movie wrap up the shoot share photo tmov - AajTak

इस ट्रेलर में कंगना फुल एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं। वो एक मिशन पर निकली हुई हैं जिसे पूरा किए बैगर वापस नहीं लौटती हैं। ट्रेलर की शुरूआत एक फोन कॉल से होती है, जिसमें रिंगमास्टर ये कहता हुआ नजर आता है कि सीगल मीटिंग पॉइंट की तरफ बढ़ रहा है और मैं चाहता हूं कि ये जल्द ही क्लीन हो। टाइम आ गया है। तभी कंगना जवाब देती है कॉपी दैट रिंगमास्टर, ओवर एंड आउट। कंगना ट्रेलर के आखिर में ये कहती है कि जिस्म से रूह अलग करना बिजनेस है मेरा।

Trailer:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *