कपिल ने लिया अक्षय से पंगा, एक्टर ने शो से बना ली दूरी, मेकर्स से भी भिड़े

Deepak Pandey
4 Min Read

एक्टर अक्षय कुमार और कॉमेडियन कपिल शर्मा की अनबन की खबरें इस वक्त सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि एक्टर अब अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो में नहीं जाने वाले हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि एक्टर कॉमेडियन से नाराज हैं। दरअसल हुआ था ये कि एक्टर के मना करने के बावजूद द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बनाए गए जोक को ऑनएयर कर दिया था। वहीं, अब इस पर कपिल शर्मा का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपनी बात में कहा कि एक्टर उनके शो में आएंगे।Kapil Sharma-Akshay Kumar के बीच हुई अनबन? नहीं होगा शो में 'बच्चन पांडे'  का प्रमोशन - Kapil Sharma Akshay Kumar fight on The Kapil Sharma Show set  actor wont do Bachchan Pandey

कपिल शर्मा ने इस बारे में एक पोस्ट लिखी है उसमे उन्होंने लिखा है कि मैंने अक्षय पाजी और मुझे लेकर मीडिया में कई तरह की बातें पढ़ी, देखी और दूसरों से सुनी हैं। लेकिन मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने पाजी से बात कर ली है और सब सुलह कर लिया है। सब मिस कम्यूनिकेशन था। अब सब ठीक हो गया है। हम बहुत जल्द मिलकर बच्चन पांडे का एपिसोड शूट करेंगे। वह मेरे बड़े भाई हैं और वह मुझसे कभी भी नाराज नहीं हो सकते। थैंक यू।’

Akshay Kumar-Kapil Sharma: Kapil Sharma issues clarification on reports of  rift between him and Akshay Kumar; writes, 'He is my big bro n can never be  annoyed with me'आपको बता दें कि अक्षय कुमार अक्सर कपिल के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आते हैं। जितने भी शो अक्षय के साथ कपिल ने किए हैं उसकी टीआरपी का ग्राफ काफी ऊपर देखा गया है। ऐसे में अक्षय कुमार को नाराज करना शो के मेकर्स के लिए भी एक घाटे का सौदा होगा। आपको बता दें कि अक्षय कुमार अपना स्टैंड क्लियर रखते हैं। यदि उन्हें कोई चीज पसंद नहीं आई है तो वो सीधा मुंह पर बोल देते हैं। Akshay Kumar has asked for a clarification from comedian Kapil Sharma over  a pm narendra modi leaked clip from his show before Bachchan Pandey  promotion - Entertainment News India - कपिल शर्माऐसा ही कुछ मामला तब सामने आया जब इस शो में पीएम मोदी को लेकर एक जोक बनाया गया था। जब इस बात की जानकारी अक्षय को लगी तो उन्होंने इसे ऑन एयर करने से मना किया लेकिन मेकर्स ने जोक को ऑन एयर किया। तब से अक्षय कपिल से नाराज हो गए।अक्षय-कपिल के बीच विवाद बढ़ने की ये है वजह, शो में नहीं होगा 'बच्चन पांडे'  का प्रमोशन! Akshay Kumar Kapil Sharma Fight film Bachchan Pandey Not  Promote In The Kapil Sharma Show -

साथ ही एक्टर राम सेतू, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज, सेल्फी और सिंड्रेला जैसी कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। लास्ट टाइम अक्षय कुमार फिल्म अतंरगी रे में एक्ट्रेस सारा अली खान और धनुष के साथ काम करते हुए नजर आए थे।

वैसे इस खबर के बाद कहीं न कहीं अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के फैंस को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी। क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि इस किस्से के बाद दोनों के बीच दरार आ गई है, जिसे अब सुलझाना संभव नहीं है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *