द कश्मीर फाइल्स की कास्ट को अपने शो में नहीं बुलाने की वजह से कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों लोगों के निशाने पर बने हुए थे। सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग अपना गुस्सा तक व्यक्त करने लगे थे। वहीं, अब एक बार फिर से कपिल शर्मा अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया। साथ ही पीएम मोदी का धन्यवाद तक किया। कपिल शर्मा के ट्वीट पर कई लोग कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या?
दरअसल ऑस्ट्रेलिया देश से 29 प्राचीन पुरावशेषों को भारत लाया गया था, जिसकी निरीक्षण खुद पीएम नरेंद्र मोदी करते हुए नजर आएं। उनमें से कुछ मूर्तियां 9 से 10वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व भी हैं। पीएम मोदी का इससे जुड़ा वीडियो इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।
उसी वीडियो रिट्वीट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- , “भारत देख के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि को फिर से स्वदेश लौटने की बहुत-बहुत बधाई। अनेक शुभकामनाएं। आभार, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। जय भारत, हर-हर महादेव।”
कपिल शर्मा के ट्वीट पर यूजर्स का रिएक्शन
कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर कई सारे लोग कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक यूजर ने कपिल के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘ऐसे ही सुधरते रहना पाजी, वरना बहुत आए, बहुत गए। आप भी गुम हो जाओगे किसी दिन बाकियों की तरह। नाम ताम जाम, बहुत दिन तक नहीं रहता अगर हम देश की भावनाओं के साथ न रहें।’
वहीं, एक यूजर ने कॉमेडियन के ट्वीट पर मजे लेते हुए लिखा, “ये आखिर चल क्या रहा है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये वही हैं ना, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन के लिए मना कर दिया था। अब नौटंकी कर रहे हैं।’