करण जोहर ने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट के बारे में पूछा सवाल और जवाब सुनकर रह गए हके बके. करण जोहर एक फिल्म मेकर हैं और अकसर वह अपने सवालो से सुर्खियों में बने रहते हैं. फिल्मो के साथ-साथ वह बहुत सारे शोज को होस्ट करते हैं. उनका शो कॉफी विद करण एक मजेदार शो माना जाता हैं. इसमें बहुत सारे एक्टर्स आते हैं और ऐसे सवालो के जवाब देते हैं जो कुछ हद तक निजी जिंदगी से जुड़े होते हैं.
इस शो के दौरान करण ने आमिर खान से भी कुछ अटपटे सवाल किये जिनका जवाब आमिर ने बड़े प्यार से दिया. ये सारे सवाल लोगो को शो से कनेक्ट करने के लिए होते हैं इनका मतलब किसी की निजी जिंदगी से जुड़ा नहीं होता हैं.
करण जोहर और करीना कपूर काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. कॉफी विद करण के एक एपिसोड में करीना और आमिर एक साथ दिखे थे. और बातो ही बातो में करण ने ऐसा सवाल कर लिया जिसे सुन कर सबके कान खड़े हो गए. करीना ने जवाब देने से बहुत हिचकिचाईं. कॉफी विद करण के सवाल जवाब में करण ने करीना से पूछा की “साइज मैटर करता हैं” तो करीना ने सोच कर जवाब दिया की उसके लिए साइज मेटर करता हैं.
अब इस सवाल और जवाब में ये क्लियर नहीं हुआ की किस साइज की बात कर रहे हैं ? शायद करण ने करीना से अपने फिगर के साइज की बात की हो। पर ये सवाल सिर्फ जोक होते हैं .
कॉफी विद करण बहुत सारे शोज अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अभी तक कॉफी विद करण के कुल 6 सीजन आ चुके हैं और सभी सुपर हिट रहे हैं.