बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स फिल्मों में अपने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इन स्टारकिड्स में से ज़्यादातर स्टारकिड्स को फिल्मों के ज़रिए लॉन्च करने का क्रेडिट बॉलीवुड के फेमस फ़िल्म मेकर करण जौहर को जाता है। जी हां, करण जौहर ने कई स्टारकिड्स को अपनी फिल्मों के ज़रिए इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। चलिए एक नज़र डालते हैं वरुण धवन से आलिया भट्ट तक, उन स्टारकिड्स पर जिन्होंने कारण जौहर की फिल्मों से अपना डेब्यू किया….
वरुण धवन
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं और उनकी फीमेल फैंस के बीच ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि डेविड धवन के बेटे होने के बावजूद वरुण ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में वरुण अहम किरदार निभाते नजर आए थे।
आलिया भट्ट
इसमे कोई दो राय नहीं है कि आलिया भट्ट ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड के फेमस फ़िल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी आलिया ने भी अपने फिल्मी कैरियर की शुरुवात करण जौहर की फ़िल्म से किया था। आलिया ने करण की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
अनन्या पांडे
करण जौहर की फ़िल्म से डेब्यू करने वाले स्टारकिड्स में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का नाम भी शामिल है। अनन्या पांडे ने भी करण जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू किया था हालांकि अनन्या की डेब्यू फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फ़िल्म के बाद अनन्या कई और फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं और युवाओं के बीच उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है।
जाह्नवी कपूर
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फ़िल्म मेकर बोनी कपूर की लाड़ली जाह्नवी कपूर को भी इंडस्ट्री में लॉन्च करने का बीड़ा करण जौहर ने ही उठाया था। जाह्नवी ने करण जौहर की फ़िल्म ‘धड़क’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फ़िल्म से डेब्यू करने करने वाली जाह्नवी अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
ईशान खट्टर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। शाहिद की तरह ही उनके भाई ईशान खट्टर भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं हालांकि शाहिद के भाई ईशान को भी करण जौहर ने लॉन्च किया है। ईशान खट्टर ने भी करण जौहर की फ़िल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।