बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भटट् इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के सेट पर ये सभी लोग एकसाथ मिलकर मस्ती भी करते रहते हैं। जिसकी झलक भी सेट से स्टार्स दिखाते रहते हैं। आलिया भट्ट, फिल्म निर्माता करण जौहर की फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक है। आलिया ने उनकी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए ही बॉलीवुड में कदम रखा और तब से आज तक उन्होंने अपने मेहनत और अभिनय के दम पर जो पाया वो काबिले तारीफ है। इस फिल्म में आलिया के साथ अभिनेता रणवीर सिंह दिखाई देंगे। इस बीच करण ने आलिया पर अपना प्यार बरसाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आलिया के साथ एक फोटो शेयर कर अपने दिल की बात कही….
आलिया भट्ट ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में रानी का किरदार निभा रही हैं, जबकि रणवीर सिंह रॉकी के रोल में नजर आएंगे। करण जौहर ने आलिया भट्ट के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसमें आलिया भट्ट ने ऑरेंज कलर का टॉप पहना है और उसके साथ जैकेट कैरी की हैं। वहीं करण जौहर भी ग्रे कलर की जैकेट में नजर आ रहे हैं। ये एक सेल्फी फोटो हैं, जिसे करण ने अपनी इंस्टा स्टोरीज में शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए करण ने आलिया के लिए लिखा…. “मेरी रानी के लिए शुद्ध प्यार।”
View this post on Instagram
बता दे की करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। उनकी फोटोज फैंस को काफी पसंद आती हैं और वो उन पर जमकर कमेंट करते हैं। करण जौहर आज ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान करेंगे।