साल 2022 हिंदी फिल्मों के लिए खास नहीं रहा है। कुछ फिल्मों को छोड़ दें कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला सकी। बड़े बजट की बड़े सितारों की फिल्में तो बुरी तरह ढेर हुईं।जैसा की हम सभी जानते है की पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट का ट्रेंड अचानक ही बढ़ गया है। जैसे ही कोई फिल्म अनाउंस होती है या कोई एक्टर कुछ बोलता है, वैसे ही लोग ट्विटर पर उसकी फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड शुरू कर देते है। हाल ही आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ के साथ ऐसा हुआ है।
इस बायकॉट ट्रेंड के कारण ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ का बॉक्स ऑफिस पर कितना बुरा हाल है, यह सबको नजर आ रहा है। पहले वीकेंड में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं। ट्विटर पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के बायकॉट ट्रेंड के बाद हाल ही ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ ट्रेंड करने लगा, जिसके चलते करण जौहर परेशान हो गए हैं।
करण जौहर की उड़ी नींद
बता दे की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं। अयान मुखर्जी अपनी इस बिग बजट फिल्म पर कई साल से काम कर रहे थे लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ का हश्र देख करण जौहर डर गए हैं। उन्होंने अयान मुखर्जी का हौसला बढ़ाते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। साथ में एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह गहरी सोच में डूबे और अयान मुखर्जी आंखें बंद किए नजर आ रहे हैं।
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘प्यार एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग फीलिंग और इमोशन है। इसे बांटने के बाद भी भरपूर मात्रा में महसूस किया जा सकता है। अयान मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुम्हारे प्रति उतना ही प्रोटेक्टिव फील करता हूं जितना कि तुम मेरे बच्चों के प्रति फील करते हो। मैं जानता हूं कि तुमने ‘ब्रह्मास्त्र’ में कितनी मेहनत की है और कितने साल लगाए हैं। मैंने आज तक कोई ऐसा नहीं देखा, जिसने अपने करियर के ज्यादातर साल तुम्हारी तरह किसी एक प्रोजेक्ट में लगाए हों।’
‘कल क्या होगा या 9 सितंबर को ‘ब्रह्मास्त्र’ का क्या फ्यूचर होगा, यह हम अभी से नहीं बता सकते… लेकिन तुम्हारी मेहनत और तुम्हारे समर्पण की पहले ही जीत हो चुकी है। तुम बस उड़ते रहो। ऊंचा लक्ष्य रखो। अगर सपनों में विश्वास करते हो तो वो वाकई सच होते हैं और मैं जानता हूं कि तुम विश्वास करते हो। तुम्हारा सपना ये प्यार है, जिसे दुनिया जल्द देखेगी। लव यू मेरे बच्चे और हां हैप्पी बर्थडे….’
बता दें कि ट्विटर पर हाल ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग शुरू हो गई। इसकी वजह थी करण जौहर और रणबीर कपूर। करण जौहर अकसर की ‘नेपोटिजम को बढ़ावा देने’ के लिए लोगों के निशाने पर रहते हैं। वहीं, रणबीर कपूर इसलिए निशाने पर आ गए क्योंकि उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘पीके’ में काम किया था।
View this post on Instagram
कुछ लोगों का कहना था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर में रणबीर जूते पहनकर मंदिर में घुसते दिखाए गए। इसे लोगों ने हिंदू धर्म का अपमान माना। वहीं ‘पीके’ में रणबीर के गालों पर भगवान के स्टीकर लगे थे, इसे देख यूजर्स भड़क गए।
9 सितंबर को रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बनाने में लगभग 5 साल से ज्यादा का समय लगा है। रणबीर-आलिया के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे।