घरेलू हिंसा के मामले में करण मेहरा को हाई कोर्ट से मिली राहत, दूसरी FIR पर रोक

Ranjana Pandey
2 Min Read

एक्ट्रेस निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा और एक्ट्रा मैरियल अफेयर का आरोप लगाया था, जिसके बाद वे अलग हो गए। पत्नी से मारपीट के आरोप में करण जेल भी जा चुके हैं। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने करण मेहरा के खिलाफ दूसरी एफआईआर पर रोक लगा दी है।

निशा ने बीते साल 31 मई को करण पर घरेलू हिंसा और उनके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ से ज्यादा रुपये निकालने का आरोप लगाया था। करण और उनके परिवार के सदस्यों कुणाल मेहरा, बेला मेहरा और अजय मेहरा पर एफआईआर दर्ज की गई थी। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए, 377, 406, 323, 504 और 506 r/w सेक्शन 34 के दर्द मामला दर्ज हुआ।

कोर्ट के फैसले को मानते हैं जीत 

निशा इस वक्त कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप में हिस्सा ले रही हैं। करण और निशा का एक बेटा काविश है। कपल के अलग होने के बाद बेटे की कस्टडी निशा के पास है। निशा का कहना था कि करण का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। उसके बाद करण ने कहा कि निशा भारी-भरकम एलिमनी मांग रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इससे इनकार किया।

दरअसल, निशा रावल ने पिछले साल 31 मई को करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता पर यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके बैंक खाते से एक करोड़ से ज्यादा रुपए भी निकाले हैं। अभिनेत्री के आरोप के बाद करण मेहरा को कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *