बिग बॉस की तरह कंगना रनौत का शो Lock Upp भी विवादों से भरा पड़ा है। वहां आए दिन कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलासे करते रहते हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा शो की शुरुआत से जुड़े करणवीर बोहरा की होती है। एक बार फिर शो में करणवीर के कैरेक्टर पर उंगली उठी है।
जीशान को बताई थी सारी बात
अब शो का एक प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें जीशान खान ने बताया कि मंदाना करीमी ने करणबीर बोहरा पर उंगली उठाई है। साथ ही मंदाना ने करण को लेकर कई खराब चीजें कहीं। जीशान के मुताबिक किसी को भी करणवीर पर भरोसा नहीं करना चाहिए। शो को छोड़िए बाहरी दुनिया में भी मंदाना को उन पर विश्वास नहीं है। कई बार करण ने मंदाना को फोन करके घर बुलाने की कोशिश की। हर बार वो स्क्रिप्ट्स डिसकसन का बहाना बनाते थे। हालांकि जीशान ने साफ किया कि ये सब वो अपने मन से नहीं कह रहे, इसके बारे में मंदाना ने उन्हें बताया था।
अंजलि ने कही ये बात
इसके बाद अंजलि अरोड़ा करणवीर (केवी) पर सवाल उठाती नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे भी करण पर विश्वास नहीं है। शो के दूसरे ही दिन उसने ये सब मेरे साथ शुरू कर दिया था। इस पर अली ने कहा कि कुत्ते की पूंछ हमेशा टेड़ी ही रहती है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब अंजलि ने केवी को कटघरे में खड़ा किया है। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि करण ने उनके साथ लव एंगल बनाने की कोशिश की थी।
डायरेक्टर पर लगाए थे आरोप
वहीं मंदाना ने अपने एक रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया था, जिसके बाद वो इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि एक समय था जब वो स्ट्रगल कर रही थीं। इस बीच एक डायरेक्टर के साथ वो सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गईं। उन्होंने प्रेग्रेंसी भी प्लान कर ली थी। इसके बाद वो रोने लगीं। उनकी कहानी सुनकर शो की होस्ट कंगना भी भावुक हो जाती हैं। वैसे मंदाना ने डायरेक्टर का नाम तो नहीं बताया, उन्होंने बस इतना कहा कि वो डायरेक्टर महिला अधिकार की बात करता रहता है
मुनव्वर ने भी किया था खुलासा
हाल ही में मुनव्वर ने खुलासा किया था कि उनकी पहले शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा है, लेकिन वो अब तलाक ले रहे हैं। ये मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके बाद अंजलि अरोड़ा हैरान रह गई, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से दोनों में काफी करीबियां देखी गई हैं। अंजली इस बात को स्वीकार भी कर चुकी हैं कि वो मुनव्वर से प्यार करती हैं।