बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों काफी ज्यादा मुश्किलों में नजर आ रहे हैं। दरअसल,हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को तंबाकू ऐड करने की वजह से जमकर ट्रोल किया और लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की। इसके बाद उन्होंने इस ऐड से अपना नाम वापस ले लिया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सभी से माफी मांगी।
अभी यह मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था, तभी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर ने भी कुछ ऐसा ही कर दिया। जिसके बाद से लोग करीना को भी काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल,करीना कपूर खान से लोकप्रिय ज्वेलरी ब्रांड मालाबार ग्रुप ने अक्षय तृतीया के मौके पर एक एडवर्टाइजमेंट करवाया है और वह एडवर्टाइजमेंट इस समय प्रसारित भी हो रहा है।
बता दे की ऐड सामने आते है लोग करीना के लुक को लेकर ऑब्जेक्शन उठा रहे है। इस ऐड में उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ है और उसके साथ मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी कर रखी है लेकिन करीना ने माथे पर बिंदी नहीं लगाई है और इसी बात को लेकर लोग आपत्ति जता रहे है। उनका कहना है कि अक्षय तृतीया का ऐड कर रही करीना ने आखिर बिंदी क्यों नहीं लगाई है?
करीना कपूर को लेकर लोगों ने किए कमेंट्स
ज्वैलरी ब्रांड के ऐड में बिंदी नहीं लगाने पर लोगों ने करीना कपूर और ऐड कंपनी की जमकर खिंचाई की। एक ने लिखा, ‘जो भी रिसपॉन्सिबल ज्वैलर है, जिन्होंने करीना कपूर खान के साथ अक्षय तृतीया पर ऐड रिलीज किया है, उसमें उन्होंने बिंदी तक नहीं लगा रखी है, क्या वे हिंदू संस्कृति की परवाह नहीं करते है।’
Kareena Kapoor-Khan, who got married in an Islamic family,
has made the advertisement famous. Malabar has disrespected the Hindu religious tradition with the money of Hindus for its economic benefits.#Boycott_MalabarGold #No_Bindi_No_Business pic.twitter.com/Fe5MFizqtG
— @ मनिषा (@3Manisha3) April 22, 2022
एक अन्य ने लिखा, ‘अक्षय तृतीया के मौके पर करीना कपूर खान ने बिना बिंदी लगाए ऐड किया। बिना बिंदी के हिंदू फेस्टिवल कैसे हो सकता है?’
So called ‘The Responsible Jeweller’ releasing ad with Kareena Kapoor Khan without a bindi for Akshaya Tritiya !
Do they care about Hindu culture ?#Boycott_MalabarGold#No_Bindi_No_Business pic.twitter.com/pgwutaicDq
— Aravinda Baliga (@baliga_2012) April 22, 2022
एकयूजर ने ऐड कंपनी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आर्थिक लाभ के लिए हिंदुओं के पैसों से ही हिंदू धर्म परंपरा का अनादर हो रहा है। हर हिंदू महिला अपने माथे पर कुमकुम या बिंदी लगाती है, चाहे वह त्योहार हो या रोजमर्रा की जिंदगी में… इस विज्ञापन में करीना कपूर खान को बिना बिंदी के दिखाया गया है, जो की हिंदू धर्म का अपमान है।’
आमिर खान के साथ इस फिल्म में दिखेगी करीना कपूर
वही, बात करीना कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वे आमिर खान के फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा खबरों की मानें तो करीना सूजित सरकार की एक फिल्म में भी नजर आ सकती है। वे एकता कपूर एक अनटाइटल प्रोजक्ट पर भी काम कर रही है। खबर है कि वे करन जौहर की फिल्म तख्त में नजर आ सकती है।