‘लाल सिंह चड्डा’ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं नन्हें नवाब, जाने जेह का क्या है रोल…

Shilpi Soni
3 Min Read

आमिर खान और करीना कपूर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रविवार रात आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान रिलीज कर दिया गया। हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प के इस रीमेक में आमिर शीर्षक किरदार निभा रहे हैं, वहीं करीना उनकी प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी।

आमिर के फैंस और इंडस्ट्री के अलावा करीना को खुद भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। लाल सिंह चड्ढा से करीना का भावनात्मक लगाव भी है, क्योंकि इसके साथ उनकी एक बेहद निजी और प्यारी याद जुड़ी है।

दरअसल, करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनका छोटा बेटा जेह अली खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हिस्सा है, इसलिए ये फिल्म उनके लिए काफी स्पेशल है।

करीना कपूर का पोस्ट

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ करीना कपूर ने लिखा है, ‘एक महामारी, दो लॉकडाउन, और बाद में एक बेबी। मेरी सबसे स्पेशल फिल्मों में से एक क्योंकि मेरे जेह बाबा भी इस फिल्म का हिस्सा (मेरे टम्मी में) हैं। अद्वैत और आमिर को धन्यवाद, जिन्होंने ना सिर्फ मुझे बल्कि हम दोनों को इसमें शामिल किया। ये एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी।’

फैंस करीना का कैप्शन पढ़कर पहले तो सोचने लगे, फिर समझ आया कि जेह उस वक्त एक्ट्रेस के पेट में थे। उसका जन्म साल 2021 के फरवरी में हुआ था, जबकि फिल्म की शूटिंग साल 2020 के आखिर में खत्म हो गई थी। फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप उसे ये फिल्म जरूर दिखाइयेगा। तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आपको आमिर सर के साथ देखकर अच्छा लग रहा है।’

‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को होगी रिलीज

अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम भूमिका में हैं। बताते चलें कि आमिर खान और करीना कपूर तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ और फिल्म ‘तलाश’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।

करीना कपूर का ओटीटी डेब्यू

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर पिछली बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में दिलीजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में थे। अब करीना कपूर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं और वह फिल्ममेकर की सुजॉय घोष के साथ काम करती दिखाई देंगी।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *