करिश्मा कपूर की होने वाली थी इस बॉलीवुड एक्टर से शादी, लेकिन बीच में आई यह समस्या

Durga Pratap
3 Min Read

Karishma Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी पहचानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर काफी खूबसूरत हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी कारण छाई रहती है. 90 के दशक में करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक समय में राज करने वाली करिश्मा कपूर की निजी जिंदगी कुछ खास नहीं रही है. उन्हें पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार करिश्मा कपूर की सगाई अभिषेक बच्चन से हो चुकी थी. लेकिन ऐन वक्त पर यह शादी बीच में ही टूट गई.

Karishma Kapoor

लेकिन करिश्मा की मां चाहती थी बच्चन फैमिली अपनी जायदाद का एक हिस्सा अपने बेटे अभिषेक बच्चन के नाम कर दें. लेकिन उस समय उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और अभिषेक बच्चन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैर नहीं जमा पा रहे थे.इसीलिए करिश्मा की मां बबीता ने बच्चन परिवार के सामने अपनी शर्त रखी. ताकि भविष्य में करिश्मा को कोई परेशानी ना हो. लेकिन बच्चन परिवार ने उनकी यह शर्त मंजूर नहीं की.

Karishma Kapoor

एक और हैरान करने वाली बात हम आपको बताते हैं. अभिषेक बच्चन से पहले करिश्मा कपूर की शादी बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना से होने वाली थी. करिश्मा के पिता रणधीर कपूर तो अपनी बेटी का रिश्ता लेकर विनोद खन्ना के घर पहुंच भी गए थे. लेकिन किसी कारणवश इन दोनों की शादी नहीं हो पाई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब रणबीर कपूर करिश्मा की सगाई की बातें कर रहे थे तब वह काफी फेमस एक्ट्रेस थी और सलमान खान, गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आती थी. लेकिन उस समय अक्षय खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे.

Karishma Kapoor

बताया जाता है कि करिश्मा की मां बबीता कपूर नहीं चाहती थी कि जब करिश्मा अपने करियर के पीक पर हो तो उसकी शादी की जाए. इसलिए करिश्मा की मां इस बात पर जिद करने लगी. इस कारण अक्षय खन्ना के साथ भी करिश्मा कपूर का रिश्ता टूट गया.इसके बाद साल 2003 में करिश्मा कपूर की शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई. लेकिन किसी कारण से 2016 में इन दोनों का तलाक हो गया. अब तलाक हो जाने के बाद भी संजय कपूर अपने बच्चों और करिश्मा को हर महीने लाखों रुपए का खर्चा देते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *