भारत के सबसे बड़े कारोबारी की बेटी बनी दुल्हन, शादी का कुल खर्चा था 500 करोड़

Muskan Baslas
4 Min Read

Janardan Reddy Daughter Brahmani Reddy Marriage : यूं तो यह बात एक खूबसूरत सच है कि हर पिता अपनी बेटी की शादी में अपने जीवन की सारी मेहनत लगा देता है. वह अपनी बेटी की शादी बड़ी दुआओं और शान ओ शौकत के साथ करता है. अपनी बेटी की शादी में बड़े से बड़ा खर्च उठाने के लिए वह हमेशा तैयार रहता है. इतना ही नहीं दुनिया में जब उसकी बेटी आती है वह तब से ही कुछ पैसा जोड़ना शुरु कर देता है जिससे बेटी की शादी अच्छे ढंग से कर सके. कुछ ऐसा ही हुआ कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके जनार्दन रेड्डी ( karnatka Governmant Former Minister Janardan Reddy )  के साथ, हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की शादी की है जिसमें उन्होंने पूरे 500 करोड रुपए का खर्चा किया है.

जनार्दन रेड्डी कर्नाटक सरकार में भाजपा के पूर्व मंत्री रह चुके हैं. उनकी बेटी का नाम ब्रह्माणी रेडी ( brahmani reddy )  है आपको बता दें कि ब्रह्माणी की शादी किसी राजघराने की शादी से कम नहीं थी. यह एक रॉयल वेडिंग थी. दूल्हा दुल्हन के मंडप से लेकर मेहमानों के रुकने तक का इंतजाम बड़ी शान के साथ किया गया था. यहां तक कि खाने में ऐसे ऐसे आइटम थे कि अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है. शादी की सारी व्यवस्थाओं को देखकर लोगों का मुंह खुला का खुला ही रह गया. हालांकि ब्रह्माणी रेडी तभी से सुर्खियों में आ गई थीं जब से उनकी शादी के कार्ड बनना शुरू हुए थे. उनकी शादी का कार्ड भी किसी राजघराने के वेडिंग कार्ड से कम नहीं था. उनके शादी के कार्ड में एक बॉक्स भी था. जिसमें एलसीडी स्क्रीन लगी हुई थी और इनविटेशन ( LCD invitation screen ) लिखा था.

ब्रह्माणी रेड्डी का आउटपुट भी काफी खूबसूरत था. उन्होंने लाल रंग की सिल्क की साड़ी सेलेक्ट की थी. आपको बता दें इस साड़ी की कीमत करोड़ों में थी. जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी में हर उस इंसान को बुलाया जो उनके करीब था. शादी में लगभग 500 करोड़ ( 500 crore marriage )  से भी ज्यादा लोग शामिल हुए थे और जनार्दन रेड्डी ने किसी की भी मेहमान नवाजी में किसी भी तरीके की कोई कमी नहीं की थी. आने वाले हर मेहमान के लिए एक शाही थाली तैयार की गई थी. हर शाही थाली में 16 तरह की मिठाइयां भी सम्मिलित थीं. आपको बता दें कि हर थाली की कीमत लगभग 3000 रुपए ( 3000 rs. per plate )  से ज्यादा थी. यहां तक कि एंट्री गेट से शादी के हॉल तक मेहमानों को ले जाने के लिए शाही गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था. जहां एक ओर सुंदर सजावट थी वहीं दूसरी ओर मेहमानवाजी सबसे ज्यादा आलीशान थी. इतना ही नहीं, उनकी बेटी की साड़ी की कीमत लगभग ₹17 करोड़ ( wedding dress 17 crore )  थी. जिसे भारत की सबसे बेस्ट फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ( best indian fashion designer neeta lulla ) ने तैयार किया था. जडाऊ ब्लाउज के साथ यह साड़ी ब्रह्माणी पर  खूबसूरत लग रही थी.

Read More : 

नोरा फतेही के नाम से जुड़ा आर्यन खान का नाम, धोती में कराया फोटो शूट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *