बॉलीवुड में नए हीरोज भी इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इनमें से कुछ एक्टर्स तो कम समय में ही बड़ा नाम कमा चुके हैं। हम आपके लिए एक ऐसे ही हीरो को लेकर आए हैं जो युवा अभिनेताओं में टॉप पर चल रहे हैं। उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस में कमाल करती हुई नजर आ रही हैं।
जिस हीरो के बारे में हम बताने जा रहे हैं उनकी बचपन की एक फोटो हम आपको दिखा रहे हैं। गौर से देखिए इस फोटो को, एक बच्चा दो चोटी बनाए हुए अपनी मम्मी के साथ नजर आ रहा है। क्या आप पहचान सके कि हम किस हीरो का बचपन आपको दिखा रहे हैं? अगर नहीं, तो आपको खबर में इसकी जानकारी हो जाएगी।
ये है वो हीरो जिसकी हो रही है बात
अगर आप बचपन की फोटो देखकर उस हीरो को पहचान गए तो आपने चैलेंज अपने नाम कर लिया। अगर आप नहीं पहचान सके तो कोई दिक्कत नहीं है, हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो हीरो कौन है? ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर हीरो कार्तिक आर्यन हैं। जी हां, कार्तिक ही बचपन में इतने क्यूट नजर आते थे।
बता दे की नये हीरोज में कार्तिक आर्यन की फिल्में खूब पसंद की जा रही हैं। उनके लुक्स हो या एक्टिंग, सभी कमाल के हैं। इसी वजह से कार्तिक कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी जगह बना चुके हैं।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिल्मों में आ गए
कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 22 नवंबर 1990 को हुआ था। इनके पिता मनीष तिवारी बच्चों के डॉक्टर हैं जबकि मां माला तिवारी स्त्री रोगों की डॉक्टर हैं। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम कृतिका तिवारी है।
डॉक्टर परिवार में पले बढ़े कार्तिक ने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन कार्तिक हमेशा से फिल्मो में हीरो ही बनना चाहते थे। इसी वजह से वो अक्सर अपनी क्लास की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर ऑडिशन देने जाया करते थे और उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू कर दी।
कार्तिक का फ़िल्मी सफर
साल 2011 में कार्तिक ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने 5 मिनट तक बिना रुके एक डायलॉग बोला था, जिसे हिन्दी फिल्मों का सबसे लंबा संवाद कहा जाता है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को नोटिस किया गया। इसके बाद उन्हें ‘आकाश वाणी’, ‘कांची’ आदि फिल्मों में काम करने का मौका मिला। कार्तिक के करियर ग्राफ को फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने फिर उछाल दिया।
इनके पास अब कई बड़ी फिल्में हैं। कार्तिक अपनी अपकमिंग मूवी ‘भूलभुलैया 2’ में नज़र आने वाले है, इस फिल्म का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी कार्तिक अपने अभिनय का दम दिखाएंगे।