मुंबई पुलिस ने नशे में धुत होकर गाड़ी चला रही हीरोइन काव्या थापर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। शराब के नशे में थापर ने पुलिसकर्मी को भद्दी गालियां दीं और बदसलूकी भी की। काव्या थापर ने जुहू वेस्ट में शराब के नशे में अपनी कार से दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी।
इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया… सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची लेकिन अपनी गलती मानने और सहयोग करने की बजाय वो पुलिसकर्मियों से गालीगलौज और हाथापाई पर उतर आई। इसके बाद काव्या को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी 26 साल की अभिनेत्री को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ड्रिंक करके चला रही थीं कार
घटना जुहू में जे. डब्ल्यू मैरियट होटल के पास गुरुवार को तड़के करीब 1 बजे हुई, जब काव्या थापर शराब के नशे में अपनी एस.यू,वी कार चला रही थी। नशे में होने के कारण थापर ने कार से नियंत्रण खो दिया और एक खड़े वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी , जिसके बाद जुहू पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखते ही गाली गलौच करने लगीं एक्ट्रेस
अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देखकर अभिनेत्री ने गालीगलौज शुरू कर दी और उनके साथ हाथापाई का प्रयास किया। थापर को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि मुंबई में सेलेब्रिटी से जुड़े ड्रंक एंड ड्राइविंग केस पहले भी सामने आए हैं। इसको लेकर मुंबई पुलिस का सख्त रुख सामने आया है हालांकि इस मामले में काव्या थापर की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। उन्होंने क्या जमानत के लिए अर्जी दी है या नही, इस पर भी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।