साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF-2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। अब KGF-2 ने तीन हफ्ते यानी 21 दिनों में ही करीब 1100 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। इतना ही नहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी करीब 400 करोड़ की कमाई के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। KGF-2 आमिर खान की दंगल के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़कर हिंदी में तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई है।
21 दिन में करीब 1100 करोड़ कमाए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी KGF-2 ने तीसरे हफ्ते के सातवें दिन यानी 21वें दिन (बुधवार) 16 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इससे पहले फिल्म ने तीसरे हफ्ते के छठवें दिन 30.67 करोड़, पांचवें दिन 9.24 करोड़, चौथे दिन 29.79 करोड़, तीसरे दिन 24.30 करोड़, दूसरे दिन 12.42 करोड़ और पहले दिन 15.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 223.51 करोड़ और पहले हफ्ते में 720.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म ने तीन हफ्ते यानी 21 दिन में अब तक करीब 1100 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
KGF-2 ने RRR को पीछे छोड़ा
वहीं KGF-2 आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार (966.86 करोड़) और सलमान खान की बजरंगी भाईजान (969.06 करोड़) को पीछे छोड़कर दुनियाभर में चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा KGF-2 (912 करोड़) एसएस राजामौली की RRR को पीछे छोड़कर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली-2 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
हिंदी में दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी
तरण आदर्श ने बताया कि KGF-2 के हिंदी वर्जन ने इंडिया में तीसरे हफ्ते के सातवें दिन यानी 21वें दिन 8.75 रुपए कमाए हैं। इससे पहले फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीसरे हफ्ते के छठवें दिन 9.57 करोड़, पांचवें दिन 3.75 करोड़, चौथे दिन 9.27 करोड़, तीसरे दिन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 4.25 करोड़ और पहले दिन 5.68 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 98.01 करोड़ और पहले हफ्ते में 255.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
इस हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन हफ्ते यानी 21 दिन में अब तक 391.65 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही KGF-2 आमिर खान की दंगल (387.38 करोड़) के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़कर हिंदी में दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई है। फिल्म जल्द ही 400 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी। तरण को उम्मीद है कि KGF-2 प्रभास की ‘बाहुबली-2’ (511 करोड़) के बाद हिंदी में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म भी बन जाएगी।
KGF-2 के OTT राइट्स 320 करोड़ में बिके
इस बीच खबर आ रही है कि KGF-2 के OTT राइट्स की डील रिकॉर्ड कीमत में हुई है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म के OTT राइट्स करीब 320 करोड़ रुपए में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को बेचे हैं। फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर 27 मई 2022 से पांच भाषाओं कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म और मेकर्स की ओर से इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।