सिनेमाघरों के बाद प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी केजीएफ-2, जानें स्ट्रीमिंग की तारीख

सिनेमाघरों के बाद प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी केजीएफ-2, जानें स्ट्रीमिंग की तारीख

सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) हर रोज एक नया इतिहास रच रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रॉकी भाई का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म की सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े एक्टर भी तारीफ कर रहे हैं। हिंदी वर्जन में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।

बता दे की कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ को रिलीज हुए 1 हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। एक हफ्ते के अंदर ही ‘केजीएफ 2’ ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने बाहुबली 2 (Baahubali-2), दंगल (Dangal) और टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड हफ्ते भर में तोड़ दिए है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी कि, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएंगी जिसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।

किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘केजीएफः चैप्टर 2’ ?

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘केजीएफः चैप्टर 2’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स ले लिए हैं। यश (Yash) की ये फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी। आप घर पर ही इस फिल्म का आनंद ले पाएंगे।

बता दे की डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 27 मई से स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से ओटीटी रिलीज को लेकर ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। मालूम हो कि ये फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई है।

‘केजीएफ 2’ के बाद ही डायरेक्टर प्रशांत नील की तरफ से फिल्म ‘केजीएफ-3’ की तरफ इशारा दे दिया गया है जिसके बाद से ‘#केजीएफ-3’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ‘केजीएफ-3’ को लेकर अब फैंस में एक्साइमेंट काफी बढ़ चुकी है। हर कोई जानने के लिए बेताब है कि आखिर रॉकी भाई के साथ अब क्या होगा?

फैंस को पसंद आ रही कहानी

yash on kgf 2

फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की कहानी मुंबई में पले-बढ़े एक ऐसे युवा की है जो अंडरवर्ल्ड में अपनी धाक जमाने के बाद सोने की खदानों पर कब्जा करने के लिए निकलता है। फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और डायलॉग्स की खूब तारीफ हो रही है। इस फिल्म में यश, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज और संजय दत्त जैसे सितारों ने बेहतरीन काम किया है।

 

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *