‘Violence, Violence, Violence…I Don’t Like It. I Avoid! But…Violence Likes Me, I Can’t Avoid!’ इसका मतलब है ‘हिंसा…हिंसा..हिंसा.. मुझे पसंद नहीं है… मैं इसे नज़रअंदाज़ करता हूं! लेकिन हिंसा मुझे पसंद करती है और मैं उसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।’ यश-स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के रॉकी भाई का यह आइकॉनिक डायलॉग इन दिनों हर किसी की जुबां पर चढ़ा हुआ है।
अगर आपने ‘केजीएफ 2’ देखी है, तो इस डायलॉग का स्वैग समझ ही गए होंगे और अगर नहीं देखी है तो हम आपको बता दें कि यश यानी रॉकी भाई ये डायलॉग तब बोलते हैं जब वो अधीरा के सामने चट्टान की तरह खड़े होकर उनपर गोलियां बरसाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि पूरी फिल्म की सक्सेस बीच हम सिर्फ डायलॉग की ही बात क्यों कर रहे हैं? तो इसके पीछे एक वजह है, जो हम आपको बताते हैं।
बता दे की सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि वो कार्ड ‘केजीएफ 2’ के किसी फैन ने अपनी शादी के लिए छपवाया है, हालांकि हम इस बात का दावा नहीं करते। सोशल मीडिया पर इस कार्ड की जबरदस्त चर्चा हो रही है, और चर्चा की वजह है इस पर लिखा एक खास कैप्शन जिसे पढ़कर लोगों को हंसी आ रही है।
View this post on Instagram
दरअसल, 13 मई को कर्नाटक के बेलेगवी में श्वेता से चंद्रशेखर नाम का शख्स शादी के बंधन में बंधने वाला है। चंद्रशेखर ने अपनी शादी के कार्ड पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का एक डायलॉग लिखवाया है। दुल्हे राजा ने यश के डायलॉग ‘हिंसा’ को शादी के हिसाब से क्रिएट करते हुए अपने शादी के कार्ड पर प्रिंट करवाया, ‘Marriage… Marriage…Marriage. I dont Like it, I avoid, but my relatives like Marriage i can’t avoid.’ इसका मतलब है ‘शादी…शादी…शादी! मुझे पसंद नहीं है मैं नज़रअंदाज़ करता हूं, पर मेरे रिश्तेदारों को शादी पसंद है और इसलिए मैं इसे नज़रअदाज़ नहीं कर सकता।’
बता दे की 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘केजीएफ चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। प्रशंसकों के बीच यश का क्रेज इस कदर है कि केजीएफ अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन गया है।
बता दें की इससे पहले फिल्म ‘पुष्पा’ के संवादों को फैंस ने रिक्रिएट किया था। ‘पुष्पा, पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं साला’। अल्लू अर्जुन-स्टारर ‘पुष्पा: द राइज़’ का यह डायलॉग याद है? इस संवाद से प्रभावित पश्चिम बंगाल के एक छात्र ने अपनी बोर्ड परीक्षा में लिखा, ‘पुष्पा राज… अपुन लिखेगा नहीं…’।