एनटीपीसी रिज़ल्ट के मामले में लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं बिहार के खान सर की खूब चर्चा हो रही है। इस विवाद में पटना वाले खान सर का रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को उकसाने का आरोप लगाया गया है।मामला इस कदर आगे बढ़ चुका है कि खान सर पर केस दर्ज हो चुका है।
लेकिन हम आज इस मामले को नहीं बल्कि कानसर की निजी जिंदगी के बारे में जाने जा रहे हैं। आखिर कौन है ये खांस सर और उनकी लोकप्रियता का क्या राज़ है? लोग उन्हें पटना वाले खान सर के नाम से पुकार ते लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि खाना सर यूपी के रहने वाले हैं। गोरखपुर उत्तर प्रदेश में जन्मे खान सर का असली नाम फैजल खान है।
खान सर बिहार के पटना शहर में रहते हैं और वहीं से अपने यू ट्यूब पर कोचिंग चैनल चलाते हैं। इस चैनल के जरिए माउ विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते हैं। वह इतने लोकप्रिय इसलिए भी है क्योंकि उनके पढ़ाने का अंदाज बेहद अनोखा है।
अपने इस अंदाज की वजह से वह पटना ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे लोकप्रिय टीचर के तौर पर जाने जाते हैं। उनके इस चैनल को लाखों लोग फॉलो करते हैं। वह अपनी बेबाकी के वजह से भी काफी जाने जाते हैं। वह अपने अंदाज के साथ साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। इस कोचिंग के लिए व बच्चों से न्यूनतम फीस लेते है।
अगर खान सर की डिग्री की बात करें तो उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी की शिक्षा प्राप्त की है। उनके पिता सेना अधिकारी के पद से रिटायर हो चूके हैं और उनकी माँ हाउसवाइफ है। अगर उनके भाई बहनों की बात करें तो उनके बड़े भाई सेना में कमांडो है।
बचपन से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी रहने की वजह से उन्होंने एनडीए में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत की यहाँ तक कि एग्जाम ही पास किया लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे बच्चों कोचिंग देनी शुरू की। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब चैनल खोला और कोचिंग शुरू की। कोचिंग के अलावा उन्होंने कई किताबे भी लिखी है जिसमें जनरल नॉलेज और साइंस आदी की पुस्तकें शामिल है।