पॉप्युलर स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के कंटेस्टेंट्स का ऐलान हो चुका है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो जल्द ही 12वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देगा। ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Rahmani), निशांत भट्ट (Nishant Bhat), अनेरी वजानी (Aneri Vajani) और मिस्टर फैजू (Mr. Faisu) जैसे सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे।
लगभग सभी सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स से तो सब वाकिफ हैं, लेकिन एक कंटेस्टेंट है, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। यह हैं एरिका पैकर्ड। क्या आप जानते हैं कि एरिका पैकर्ड कौन हैं और वह क्या करती हैं?
मशहूर विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी हैं एरिका
एरिका पैकर्ड, हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन गैविन पैकर्ड (Gavin Packard) की बेटी हैं। गैविन पैकर्ड बॉलिवुड के खूंखार विलेन्स में से एक थे। गैविन पैकर्ड ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था, जिनमें ‘चमत्कार’, ‘तड़ीपार’, ‘मोहरा’ और ‘ये है जलवा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। गैविन पैकर्ड नैशनल लेवल के बॉडी बिल्डर थे। उन्होंने सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के अलावा सलमान खान (Salman Khan) तक के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) को ट्रेन किया था। गैविन पैकर्ड की साल 2012 में मौत हो गई।
मॉडलिंग करती हैं एरिका पैकर्ड
बता दे की गैविन पैकर्ड की दो बेटिया हैं, जिनमें से एक एरिका पैकर्ड ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आएंगी। एरिका पैकर्ड ग्लैमर की दुनिया का पॉप्युलर चेहरा हैं। जहां पिता ऐक्टिंग में थे, वहीं एरिका ने मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने का फैसला किया। उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया। एरिका पैकर्ड दुनियाभर की टॉप मॉडलिंग एंजेसियों के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने देश के नामी डिजाइनर्स के लिए भी रैंपवॉक किया है।
शक्ति कपूर के बेटे को कर चुकी हैं डेट
एरिका पैकर्ड पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। वह शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को भी डेट कर चुकी हैं। दोनों करीब 10 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। एरिका पैकर्ड सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। एरिका पैकर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 192K फॉलोअर्स हैं।