सिलेब्रिटीज़ की पर्सनल लाइफ़ से जुड़ी बातों और अफवाऔ का महौल हमेशा से गर्म रहता है बि टाउन की कपूर सिस्टर की भी डेटिंग लाइफ़ इन दिनों चर्चाओं में है। हम बात कर रहे हैं जान्हवी कपूर और उनकी छोटी बहन की पहले अफ़वाह थी कि जान्हवी कपूर अपने करीबी दोस्त अक्षत राजन को डेट कर रही थीं फिर इनके ब्रेकअप की ख़बर आई अब उस ख़बर ने नया मोड़ ले लिया है अब ख़बर है कि जान्हवी कपूर की छोटी बहन अक्षत राजन को डेट कर रही हैं ।
कपूर सिस्टर्स की यह जोड़ी बहुत लोकप्रिय हैं. लेकिन इस बार बात करीना कपूर और करिश्मा की नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की बात हो रहीं हैं. दोनों की अपनी पर्सनल लाइफ अब तक लाइमलाइट से दूर प्राइवेट ही रही हैं फिर भी कही ना कहीं से राज़ पता चल ही जाते हैं. हालांकि करियर शुरू करने से पहले ही इन दोनों की अच्छी फैन फॉलोइंग बन चुकी थी और हर कोई इनकी पर्सनल लाइफ को जानने के लिए उत्सुक दिखाई देता था।
जान्हवी कपूर को लेकर अफवाह थी कि, वह अपने जिगरी दोस्त अक्षत राजन के साथ रिलेशन में हैं । जान्हवी और अक्षत को कई बार साथ में पार्टी करते , मूवी स्क्रीनिंग, डिनर आउटिंग, फैमिली फंक्शन में देखा जाता था. बाद में खबर आई थी कि, दोनों का ब्रेकअप हो गया और अब दोस्त हैं। अब खबर है कि जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर उनके एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन को डेट कर रही हैं।
यह अफ़वाह ख़ुशी कपूर की शेयर की गई तस्वीर पर अक्षत के कमेंट के बाद पहली तस्वीर में ख़ुशी ने मिरर सेल्फ़ी ली जिसमें उन्होंने ग्रे कलर का ट्रेक सूट पहना है ट्रेक सूट का टोप क्रोप है जिसमें ख़ुशी कपूर का पेट काफ़ी सेक्सी लग रहा हैं । उसपर अक्षत ने कमेंट करते हुए लिखा ‘LY’ जिसके रिपलाई में ख़ुशी ने लिखा ‘iluuu’ और दोनों ने साथ-साथ रोमांटिक ईमोजी भी लगाई ।
View this post on Instagram
खुशी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में खुशी कपूर के अलावा सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में होंगे.