सांप धरती पर पाया जाने वाला ऐसा जीव है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे धुरंधरों की हालत खराब हो जाती है। कई लोग तो सिर्फ सांप का वीडियो देखकर ही डर जाते हैं। सोशल मीडिया सांपों के वीडियो (Snake Video) से भरा पड़ा है। आए दिन सोशल मीडिया पर सांपों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कुछ वीडियो इतने खौफनाक होते हैं, जिन्हें देखकर हमारी रूह कांप जाती है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर सांप से जुड़ा एक वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में एक प्यासे सांप को एक शख्स बोतल से पानी पिलाता नजर आ रहा है। पानी ही एक ऐसा चीज है, जो लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। चाहे इंसान हों या धरती पर पाए जाने वाले कोई भी जीव-जन्तु, पानी हर किसी के लिए जरूरी है। पानी के बिना कोई भी जीव जिंदा नहीं रह सकता है। इस वीडियो में भी यही देखा जा सकता है। एक किंग कोबरा प्यास से तड़पता नजर आ रहा है।
किंग कोबरा को अपने हाथों से पिलाया पानी
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्यास से तड़पते किंग कोबरा को एक शख्स अपने हाथ में पकड़े हुए बोतल से पानी पिला रहा है। वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि सांप भी गट-गटकर पानी पीता दिख रहा है। बता दें कि सांपों में किंग कोबरा (King Cobra) को सबसे खतरनाक प्रजाति का माना जाता है। किंग कोबरा अगर गलती से भी किसी को डस ले तो उसका बच पाना लगभग नामुमकिन ही है। इसके बाद भी शख्स किंग कोबरा से बिल्कुल भी डरता नहीं दिख रहा है और उस पर दया खाकर उसे अपने हाथों से पानी पिला रहा है।
देखें वीडियो…
Be kind & humble,
tables will turn🙏 pic.twitter.com/L2m0U99s8y
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 15, 2022
वीडियो एक तरफ कई लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है तो कई लोग वीडियो देखकर अपना दिल हार बैठे हैं। आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा का साइज काफी बड़ा है और वह जमीन पर बैठा दिख रहा है। वहीं, एक शख्स ने उसके पीछे का हिस्सा अपने हाथों से पकड़ा हुआ है जबकि दूसरा शख्स हाथ में पानी की बोतल लेकर उसे पानी पिला रहा है।
बता दे की वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘दयालु और विनम्र बनो, समय पलटेगा।’ इस बीच यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऐसे जहरीले जीव को बचाने के लिए आपको एक विशेषज्ञ होना बहुत ही जरूरी है। यदि आपके पास विशेषज्ञता नहीं हो तो भी उनके पास नहीं जाना चाहिए।