सुष्मिता सेन समेत बॉलीवुड की इन 8 अभिनेत्रियों ने सिंगल मदर्स बन की है बच्चो की परवरिश

Shilpi Soni
4 Min Read

बच्चों की जिम्मेदारी भले ही माता-पिता दोनों की होती है लेकिन कई बार पति-पत्नी के झगड़े के बीच बच्चों की परवरिश मां को अकेले करनी पड़ती है। आज इस पोस्ट के जरिये हम नजर डालेंगे बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसस के ऊपर, जिन्होंने असल जिंदगी में अपने बच्चें की जिम्मेदारी बिना पिता के उठाई और आज सभी महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल है।

करिश्मा कपूर

कपूर खानदान की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर को कौन नहीं जानता है। करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन आपसी मतभेदों के कारण यह रिश्ता नहीं चल पाया। पति से अलग होने के बाद करिश्मा अपने दोनों बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं।

सुष्मिता सेन

अभिनेत्री सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं, लेकिन पति नहीं। बता दें कि सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की है। उन्होंने 25 साल की उम्र में पहली बेटी रेनी को गोद लिया था। दस साल बाद 2010 में उन्होंने दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया। वे दोनों बेटियों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं।

पूनम ढिल्लन

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने फिल्म निर्माता अशोक ठकेरिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। अशोक और पूनम के दो बच्चे पालोम और अनमोल हैं। पूनम और अशोक का जब तलाक हुआ तो दोनों बच्चों की परवरिश पूनम ने अकेले की।

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता का अफेयर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से चला था, लेकिन ये अफेयर शादी में तब्दील नहीं हो सका और वो इस दौरान गर्भवती हो गई थीं। नीना ने बिना किसी की मदद के सिंगल मदर बनकर मसाबा की परवरिश की। आज मसाबा का नाम बड़े डिजाइनर्स की लिस्ट में शुमार है।

अमृता सिंह

कोंकणा सेन

अभिनेत्री कोंकणा सेन ने रणवीर शौरी से शादी की थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। कोंकणा अपने बेटे की अच्छे से परवरिश कर रही हैं। बता दे की शादी के कुछ ही दिनों उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी शेयर की थी, लेकिन सच यही था कि कोंकणा सात फेरे लेने से पहले ही प्रेगनेंट हो चुकी थीं।

रवीना टंडन

अभिनेत्री रवीना टंडन ने 2004 में अनिल ठडानी से शादी की थी, लेकिन वो इससे पहले ही दो बेटियों को गोद ले चुकी थीं। उनकी बेटियों का नाम पूजा और छाया है। बता दें कि हाल ही में बड़ी बेटी छाया की शादी रवीना ने करवाई है। रवीना अब 4 बच्चों की मां हैं।

एकता कपूर

टेलीविजन की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर भी बिना शादी सरोगेसी के जरिए सिंगल मदर बनीं। एकता भी अकेली अपने बेटे की देखभाल कर रही है और उसे अच्छी परवरिश देने की कोशिश में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *