पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में धूप खिली हुई है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तापमान बढने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में बीते दिन बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया था लेकिन एक बार फिर से प्रचंड गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग AC और कूलर के आगे बैठे रहते हैं, लेकिन इनकी वजह से बिजली बिल काफी ज्यादा आ जाता है, जिसे चुकाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं।
अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसे बेड शीट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें लेटते ही आपके शरीर को ठंडक का एहसास होने लगेगा। दरअसल, यह बेडशीट बिल्कुल ठंडी होती है, जिसे बेड पर बिछाकर आप चैन की नींद ले सकते हैं और इसके लिए आपको AC या Cooler का इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
अब आपके दिमांग में चल रहा होगा कि ये बेड शीट तपती गर्मी से कैसे राहत दिला पाएगी? तो आईये इसके बारे में विस्तार से आपको बताते हैं…
बेड पर बिछाए कूलिंग चादर
इन दिनों टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा एडवांस हो गई है, तो इसका फायदा गर्मी के सीजन में क्यों न उठाया जाए। अगर आप भी गर्म बेडशीट पर लेटना नहीं चाहते हैं, तो आपको कूलिंग जेल मैटरेस (Cooling Gel Mattress) खरीद लेना चाहिए। यह एक बहुत ही मजेदार बेडशीट है, जो गर्मी के दिनों में बिल्कुल ठंडक भरा एहसास देती है।
इस बेडशीट को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत महज 699 रुपए है। इतना ही नहीं इस बेडशीट को ऑर्डर करने के सिर्फ 2 दिन बाद ही कंपनी द्वारा आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा, जिसकी वजह से आप घर बैठे ही कूलिंग बेडशीट का आनंद उठा सकते हैं।
जानिए कैसे मिलेगी ठंडी हवा?
अगर आप सोच रहे हैं कि इस बेडशीट में कोई पंखा लगा हुआ होगा, तो आप बिल्कुल गलत हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इसमें जेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जैसे ही आप सॉकेट में इसको लगाएंगे वैसे ही यह मिनटों में चादर रूम को ठंडा कर देगा।
इस बेडशीट के तापमान सामान्य बेडशीट के मुकाबले काफी कम होता है, जिसकी वजह आप जैसे ही इसके ऊपर बैठते या लेटते हैं तो यह बॉडी को ठंडक पहुँचना शुरू कर देती है। इस कूलिंग जेल बेडशीट में किसी प्रकार का वाइब्रेशन या कंपन नहीं होता है, जिसकी वजह से आपकी नींद खराब नहीं होगी और बेहद गर्म तापमान में भी चैन भरी नींद का आनंद उठा सकते हैं।
नोट:- चादर को साफ़ करने के लिए हमेशा सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। अगर आपने गीले कपड़े का इस्तेमाल किया तो अपना चादर ख़राब हो सकता है और ये काम करना बंद कर देगा।