‘केजीएफ चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और अब यश को टक्कर देने के लिए शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘जर्सी’ सिनेमाघरों में लेकर आ गए हैं। फिल्म ‘जर्सी’ 14 अप्रैल को ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन कानूनी पछड़े की वजह से फिल्म को अब रिलीज किया गया और आते ही इस फिल्म ने फैंस के बीच जादू कर दिया। शाहिद कपूर की फिल्म दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी खूब पसंद आ रही है। शानदार कहानी से लेकर कलाकारों की दमदार एक्टिंग तक फैंस को सब कुछ पसंद आया है। आज हम आपको इस फिल्म के कलाकारों की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।
शाहिद कपूर
मृणाल ठाकुर
पंकज कपूर
फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आए हैं। अभिनेता पंकज इस फिल्म में शाहिद के कोच की भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
शिशिर शर्मा
गीतिका मेहंदुरू
शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज डेट कई बार बदली गई। पहले फिल्म को 14 अप्रैल को रिलीज होना था, लेकिन यश की ‘केजीएफ2’ के कारण इसकी डेट को आगे बढ़ाया गया। फिर इस फिल्म को 22 अप्रैल को रिलीज किया गया।