फिल्म जर्सी के लिए शाहिद-मृणाल से लेकर इन स्टार ने ली मेकर्स से मोटी रकम, जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Shilpi Soni
3 Min Read

‘केजीएफ चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और अब यश को टक्कर देने के लिए शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘जर्सी’ सिनेमाघरों में लेकर आ गए हैं। फिल्म ‘जर्सी’ 14 अप्रैल को ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन कानूनी पछड़े की वजह से फिल्म को अब रिलीज किया गया और आते ही इस फिल्म ने फैंस के बीच जादू कर दिया। शाहिद कपूर की फिल्म दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी खूब पसंद आ रही है। शानदार कहानी से लेकर कलाकारों की दमदार एक्टिंग तक फैंस को सब कुछ पसंद आया है। आज हम आपको इस फिल्म के कलाकारों की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की आखिरी फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस फिल्म के बाद शाहिद ने अपनी फीस में भी इजाफा किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद ने ‘जर्सी’ के लिए 33 करोड़ रुपये फीस साइन की थी। लेकिन कोरोना की वजह से अभिनेता ने अपनी फीस 8 करोड़ रुपये घटाई। कुल मिलाकर अभिनेता ने इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर आखिरी बार फिल्म ‘सुपर 30’ में नजर आई थीं। दावा किया जाता है कि इस फिल्म के बाद मृणाल ने भी अपनी फीस में इजाफा किया था और उन्होंने फिल्म ‘जर्सी’ के लिए 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज किए हैं। बता दें कि मृणाल ठाकुर इस फिल्म में शाहिद कपूर की पत्नी की भूमिका में हैं।

पंकज कपूर

फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आए हैं। अभिनेता पंकज इस फिल्म में शाहिद के कोच की भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

शिशिर शर्मा

गीतिका मेहंदुरू

Geetika Mehandru Movie Artist | Age Birthday Biography

रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा गीतिका मेहंदुरू को फिल्म ‘जर्सी’ के लिए 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। अदाकारा ने फिल्म में जसलीन शेरगिल का रोल प्ले किया है।

शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज डेट कई बार बदली गई। पहले फिल्म को 14 अप्रैल को रिलीज होना था, लेकिन यश की ‘केजीएफ2’ के कारण इसकी डेट को आगे बढ़ाया गया। फिर इस फिल्म को 22 अप्रैल को रिलीज किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *