बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर फिल्ममेकर महेश भट्ट के दूसरे दामाद बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी सिनेमा के लवबर्ड्स रणबीर-आलिया 13 से 15 अप्रैल के बीच शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों ही ओर से इस बारे में अधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन इस वक्त दोनों ही सितारों के परिवार काफी बिजी दिखाई दे रहे हैं।
महेश भट्ट की दूसरी पत्नी की बेटी हैं आलिया
आपको बता दें कि आलिया फिल्ममेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं। जबकि महेश भट्ट ने सोनी राजदान से पहले किरण भट्ट से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बच्चे पूजा और राहुल भट्ट हैं। पूजा भट्ट ने एक्टर-वीडियो जॉकी और रेस्टोरेंट के मालिक मनीष मखीजा से शादी की थी।
फिल्म ‘पाप’ के सेट पर मिले थे पूजा-मनीष
फिल्म ‘पाप’ के सेट पर पूजा और मनीष की मुलाकात हुई थी और दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया था और फिर दोनों ने कुछ महीने की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला कर लिया। कहा जाता है महेश भट्ट इस शादी के खिलाफ थे लेकिन पूजा की जिद के आगे उनकी एक ना चली।
मखीजा की ये दूसरी शादी थी
पूजा की जहां ये पहली शादी थी, वहीं दूसरी ओर मखीजा की ये दूसरी शादी थी। उन्होंने पूजा से पहले नेहा गुप्ता नाम की महिला से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा भी है।
शादी के पूरे 11 साल बाद पूजा और मनीष अलग हो गए
हालांकि शादी के पूरे 11 साल बाद पूजा और मनीष अलग हो गए। साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था, जिसके बारे में पूजा ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी थी लेकिन यहां हम आपको खास बात बता दें कि पूजा-मनीष अलग जरूर हैं लेकिन दोनों ने तलाक नहीं लिया है। पूजा और मनीष दोनों ही लाइमलाइट से दूर हैं। ऐसी खबर है कि मनीष इन दिनों अपने बेटे के साथ ही रहते हैं। मनीष और पूजा को शादी से कोई बच्चे नहीं हैं।
आलिया-रणबीर की शादी में दिखेंगे पूजा भट्ट?
गौरतलब है मनीष मखीजा ने दिल्ली के Kirori Mal College से पढ़ाई की थी और इसके साथ ही वो फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। फिलहाल भट्ट परिवार पूजा भट्ट की पर्सनल लाइफ के बारे में कभी कोई जिक्र नहीं करता है, वैसे पूजा भट्ट और आलिया भट्ट में एक म्यूचल अंडरस्टेडिंग देखने को मिलती है, देखते हैं कि वो आलिया-रणबीर की शादी में नजर आती हैं कि नहीं?