पंचायत से लेकर तांडव तक, इन वेब सीरीज से चुनावी नतीजे के बाद बदलती राजनीति के बारे में जानिए

Shilpi Soni
3 Min Read

गोवा, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनावी नतीजे आ चुके हैं। चुनाव के नतीजे आने के बाद किस तरह राजनीति बदलती है, जैसे कि सरकार चुनने से लेकर बनने और फिर चलाने तक क्या और कैसे सब होता है। ये समझने के लिए ओटीटी प्लेटफोर्म पर कुछ पॉलिटिकल बेस्ड वेब सीरीज मौजूद हैं, जिनमें चुनाव और राजनीति के हर पहलू को दर्शाया और समझाया गया है। आइए जानते हैं, इन वेब सीरीज के बारे में…

पंचायत

इस वेब सीरीज में फुलेरा नाम के एक गांव की कहानी को दिखाया गया है। जहां ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक नाम का एक इंजीनियरिंग लड़का (जितेंद्र कुमार) घर से दूर किसी गांव में पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कमाने का सपना देखता है। अभिषेक शुरू में इस काम को मन से नहीं करता है, लेकिन धीरे-धीरे वह गांव की बातों में दिलचस्पी लेने लगता है, और पंचायत चुनाव को संभालने का पूरा जिम्मा अपने सर ले लेता है। यह सीरीज साल 2020 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी।

तांडव

अली अब्बास जफर के द्वारा डायरेक्ट और प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज ‘तांडव’ लोगों को काफी पसंद आई थी। इस वेब सीरीज में छात्र राजनीति से लेकर उत्तराधिकारी की राजनीति तक को दर्शाया गया है। यह सीरीज पॉलिटिक्स की गंदगी को उजागर करती है। इसमें, सैफ अली खान, गौहर खान, सुनील ग्रोवर और डिंपल कपाड़िया जैसे एक्टर्स ने मुख्य भूमिका निभाई है।

महारानी

Maharani Review: बिहार सीएम के किरदार में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से हुमा  कुरैशी ने कमजोर स्टोरी लाइन को भी किया दरकिनार

हुमा कुरेशी स्टारर ‘महारानी’ इस सबजेक्ट पर एक शानदार वेब सीरीज है, जिसमें 90 के दशक की राजनीति को दिखाया गया है। ‘महारानी’ की कहानी एक अनपढ़ महिला के बारे में है, जो अपने मेहनत और टेलेंट से राज्य की चीफ मिनिस्टर बनती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी लिव की इस वेब सीरीज में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की कहानी पर आधारित बताई जा रही थी, हालांकि मेकर्स ने इससे इनकार किया था।

सिटी ऑफ ड्रीम्स​​​​​​​

City of Dreams 2 Review: राजनीति का घिनौना चेहरा है 'सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन  2' | Review City of dreams 2 is the murkiest of them all ss – News18 हिंदी

हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ उन शानदार वेब सीरीज में से एक है, जो दर्शकों को पॉलिटिक्स और चुनाव का असली चेहरा दिखाती है। इस सीरीज में उत्तराधिकारी चुनने की पॉलिटिक्स से लेकर दलित वोट बैंक, महिला राजनीति और मुख्यमंत्री से संसद जाने के सफर तक की तीखी आलोचना है। इस सीरीज में प्रिया बापट, सचिन पिलगांवकर, अतुल कुलकर्णी और एजाज खान मुख्य भूमिका में नजर आए।

क्वीन​​​​​​​​​​​​​​

साल 2019 में आई वेब सीरीज ‘क्वीन’ तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के जीवन पर आधारित है। इस वेब सीरीज में राधा कृष्णन ने थलाइवी का रोल प्ले किया था। सीरीज में जयललिता के एक्ट्रेस से चीफ मिनिस्टर तक बनने के सफर को दर्शाया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *