‘रंग दे बसंती’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘थ्री ईडियट्स’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी हिंदी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले साउथ के सुपरस्टार आर माधवन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बीते सोमवार को इस फिल्म ने वरुण धवन की ‘जुग जुग जियो’, क्रिस द्वारा अभिनीत ‘थॉर: लव एंड थंडर’ और विद्युत जामवाल स्टारर ‘खुदा हाफिज 2’ को पछाड़ सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। हालांकि, कुछ लोग आर माधवन की इस फिल्म काे नाकाम करने की साजिशें रच रहे हैं। जी हां, खुद अभिनेता आर माधवन ने इस साजिशों का पर्दाफाश किया है। जाने क्या है पूरा मामला….
आर माधवन ने कही यह बात
आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाराज प्रशंसकों का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्रशंसक शिकायत कर रहे हैं कि ”कोलकाता के एक थिएटर में ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ की स्क्रीनिंग को बीच में ही रोक दिया गया। नेटिज़न्स परेशान हो गए। लोग 25-45 मिनट तक प्रतीक्षा करते रहे लेकिन स्क्रीनिंग शुरू नहीं हुई।”
Must Read: कुत्ते ने मलाइका के ऊपर चढ़कर की ऐसी हरकत, वीडियो देख यूजर्स ने लिए जमकर मजे
There must have been a genuine reason and cause . Pls do be calm and show some love ppl. Humble request. The show will be in soon.all the love 🚀🚀🙏🙏❤️❤️ https://t.co/MPPMh6e9b3
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 10, 2022
आर माधवन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “स्क्रीनिंग रोकने का जरूर कोई कारण रहा होगा। कृपया शांत रहें। यह मेरी विनम्र प्रार्थना। चिंता न करें, शो जल्द ही शुरू होगा।”
बता दे की यह पहली बार नहीं है जब ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रभावित करने की कोशिश की गई है। इससे पहले फिल्म की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में इसके पोस्टर न लगाके इसकी कमाई पर असर डालना की साजिश रची गई थी। जी हां, शुरुआती दिनों में सिनेमाघरों ने आर माधवन की फिल्म के पोस्टर ही नहीं लगाए थे जिसकी वजह से लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनके नजदीकी सिनेमाघरों में ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ रिलीज हो गई है।
इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर के जीवन पर आधारित है बायोपिक
बात करें फिल्म की तो यह रॉकेट्री इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन की बायोपिक है, जिन पर 1994 में जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था। अभिनेता आर. माधवन ने फिल्म में मुख्य भूमिका यानी नांबी नारायण का किरदार निभाया है। इस फिल्म को तीन भाषाओं तमिल, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया गया है, जिसके डिस्ट्रीब्यूटर यूएफओ मूवीज, रेड जायंट मूवीज और यशराज फिल्म्स हैं।
Must Read:शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बनेगी बच्चन फॅमिली की बहू, एक रियलिटी शो में किया खुलासा