भारतीय क्रिकेट टीम में कई सालों तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर्स अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखते हैं। अपने कठोर प्रशिक्षण के दौरान वह कई दिक्कतों से गुज़रते है। इस कठोर परिश्रम का नतीजा ही आज इनका सफल करिअर को कहा जा सकता है। क्रिकेट अर इस तरह की सफलता पाने के लिए अपनी डाइट को भी बेहद ध्यान में रखकर खाते हैं। आमतौर पर इन खिलाड़ियों को अपनी पसंदीदा भोजन और व्यंजनों से दूरी बनाए रखना पड़ता है। आज हम ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेट प्लेयर के पसंदीदा खाने के बारे में जानेगे और ये अभी जानेगे की किन लोगों ने अपने खाने की इस चाह को खुद के रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया।
सचिन तेन्दुलकर
भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपने महान बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सचिन तेन्दुलकर को खाने पीने का बेहद शौक रहा है। मुंबई के कोलाबा इलाके में है मास्टर ब्लास्टर के नाम से तेंदुलकर्स रेस्टोरेंट है। आपको यह भी बता दें कि सचिन तेन्दुलकर को बंगाली खाना बेहद पसंद है। एक इंटरव्यू में सचिन ने बताया था कि उन्होंने दुनिया की हर हिस्से से व्यंजन का लुत्फ उठाया है लेकिन बंगाली खाने के स्वाद उन्हें ही सबसे अलग लगी। सचिन को बंगाली शैली मेंपकाई गई झींगा मछली बेहद पसंद है। इस बात का खुलासा उन्होंने मिसल पांव के लिए अपनी पसंद फैन्स के साथ शेयर की थी। उन्हें महाराष्ट्र का मिसल पांव भी बेहद पसंद है।
महेन्द्र सिंह धोनी
भारत के पूर्व कप्तान और अपने समय के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को खाने का बेहद शौक रहा है। खास तौर पर चिकन से जुड़ी हरचीज उन्हें बेहद पसंद है। फिर चाहे बात कबाब की हो या चिकन बटर मसाला या फिर चिकन टिक्का उन्हें चिकन की हर डिश बेहद पसंद आती है। यही नहीं बल्कि उन्हें गाजर का हलवा और खीर भी बेहद पसंद है। वह रोजाना दूध भी पीना पसंद करते है।
विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक गिने जाते हैं।अपनी इस फिटनेस को पाने के लिए वह जिम मैं मेहनत तो करते ही हैं साथ में अपने डाइट का भी पूरा ध्यान रखते हैं। हालांकि पंजाबी होने के नहाते उन्हें तरह तरह की डिशेज बेहद पसंद है है। लेकिन आपको हैरत होगी यह जानकर कि जापानी डिश सुशी उनकी सबसे फेवरेट डिश है। लेकिन उन्हें आलू के पराठे, छोले भटूरे और चिकन से बने सारे व्यंजन बेहद पसंद है।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम की कप्तान दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा मुंबई के है, इस नाते उन्हें यहाँ के पारंपरिक भोजन से काफी जुड़ाव रहा है। बात करें अगर वड़ा पांव यह पांव भाजी की तो यह उन्हें बेहद पसंद है। फास्ट फूड की बात की जाए तो उन्हें चाइनीज व्यंजन भी बेहद पसंद है यही नहीं बल्कि व अंडे के भी शौकीन हैं।
मोहम्मद शमी
इस भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दुनिया के सभी बल्लेबाजों के लिए एक खतरे की घंटी की तरह है। लेकिन अगर खाने की बात की जाए तो शमी को हर प्रकार की बिरियानी पसंद है फिर चाहे वो मटन बिरयानी हो या फिर चिकन बिरयानी। वह खाने के साथ साथ अपनी सेहत का भी बेहतरीन तरीके से ध्यान रखते हैं। इसलिए उन्हें फिटनेस फ्रीक भी कहा जाता है।
ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ बंद की आयु मात्र 25 वर्ष है। लेकिन अगर हम बात करें उनके पसंदीदा खाने की तो उन्हें छोले भटूरे, आलू के पराठे बेहद पसंद है।इस इसी के साथ वह आइसक्रीम देखकर अपने आपको रोक नहीं पाते हैं। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि इन सबके बावजूद वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं।इसके लिए वह नियमित रूप से जिम जरूर जाते हैं।