सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और एक्स-वाइफ अमृता सिंह के बीच कुछ ऐसा है रिश्ता, आप भी जानें

Shilpi Soni
4 Min Read

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद नवाब सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की थी। जी हां, करीना कपूर और सैफ अली खान को ग्लैमर इंडस्ट्री के रोमांटिक कपल्स में से एक माना जाता है। बता दें कि दोनों ने लंबी डेटिंग के बाद एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया था। वैसे तो अमृता सिंह के बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की अपनी स्टेप मदर करीना कपूर से अच्छी जमती है, लेकिन यहां सवाल है कि करीना कपूर खान और सैफ की एक्स-वाइफ अमृता सिंह के बीच कैसा रिश्ता है? इस बारे में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की थी और बताया था कि उनका अमृता सिंह के साथ कैसा रिश्ता है?

बात सैफ और अमृता की करें तो साल 1991 में दोनों ने समाज के रस्मों-रिवाज़ को दरकिनार कर और घर वालों की परवाह किए बगैर एक-दूसरे से शादी कर ली थी। जिस वक्त सैफ ने अमृता का हाथ थामा था, उस वक्त वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं, जबकि सैफ अली खान इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। शादी के बाद दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और उन्होंने एक-दूसरे के साथ कई साल खुशी-खुशी बिताए। कपल के दो बच्चे हुए जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है।

बताया जाता है कि मां बनने के बाद अमृता ने बच्चों की परवरिश के लिए अपने फिल्मी करियर को छोड़ दिया, लेकिन बीतते वक्त के साथ सैफ के साथ उनके रिश्तों में तल्खी आने लगी और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया। बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की उम्र में करीब 12 साल का फासला था, लेकिन तलाक के बाद सैफ अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए, जबकि अमृता ने अपने बच्चों पर फोकस किया।

विदेशी मॉडल रोज़ा कैटलानो को डेट कर चुके है सैफ

अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान की ज़िंदगी में विदेशी मॉडल रोज़ा कैटलानो की एंट्री हुई और दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरु हुआ हालांकि दोनों का यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और करीब 2 साल की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

रोज़ा कैटलानों से ब्रेकअप के बाद सैफ की ज़िंदगी में करीना कपूर आईं। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘टशन’ के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था। करीब 5 साल तक डेट करने के बाद करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली और पटौदी खानदान की बहू बन गईं। शादी के बाद से ही करीना और अमृता सिंह के बच्चों सारा अली खान व इब्राहिम अली खान के साथ अच्छी जमती है।

‘कॉफी विद करण’ में एक बार जब करीना कपूर बतौर गेस्ट पहुंची थीं, तब उन्होंने सैफ अली खान की एक्स-वाइफ अमृता सिंह के बारे में बताया था। करीना ने कहा था कि ‘में कभी सैफ की एक्स-वाइफ अमृता सिंह से नहीं मिली हूँ… बावजूद इसके में अमृता की दिल से रिस्पेक्ट करती हूँ। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *